बिहार चुनाव 2025: राघोपुर की धरती से राजनाथ सिंह का गर्जन — “साफ दामन वाला ही बनाएगा विकसित बिहार”

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

6 Min Read
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राघोपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा — “साफ दामन वाला ही बना सकता है विकसित बिहार।”
Highlights
  • • राघोपुर में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में राजनाथ सिंह की बड़ी सभा • बोले — “साफ दामन वाला ही बना सकता है विकसित बिहार” • नीतीश कुमार की ईमानदारी और छवि की प्रशंसा • कांग्रेस पर विकास फंड में भेदभाव का आरोप • भारत की अर्थव्यवस्था 11वें से चौथे स्थान पर पहुंची • 2 साल में तीसरे स्थान पर पहुंचने का वादा • भारत की अंतरराष्ट्रीय साख में जबरदस्त वृद्धि • ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र — “भारत अब कमजोर नहीं रहा” • कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न देने का जिक्र • 5 साल में घोषणापत्र के सारे वायदे पूरे करने का दावा

राजनाथ सिंह ने राघोपुर से दी विकास बनाम जंगलराज की पुकार

बिहार चुनाव 2025 में जैसे-जैसे मतदान की तारीखें नजदीक आ रही हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक माहौल गरमाता जा रहा है। इसी बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने राघोपुर में एनडीए उम्मीदवार के समर्थन में एक जबरदस्त चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने जनता से सीधा सवाल किया —

“बिहार को विकसित राज्य बनाना है या फिर जंगलराज की ओर ले जाना है?”

राजनाथ सिंह ने कहा कि केवल साफ दामन वाला नेतृत्व ही बिहार को विकास की राह पर ले जा सकता है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि की प्रशंसा करते हुए कहा कि “नीतीश कुमार के दामन पर कोई दाग नहीं लगा है, यह कोई नहीं कह सकता।”

एनडीए ही बना सकती है विकसित बिहार — राजनाथ सिंह का दावा

बिहार चुनाव 2025: राघोपुर की धरती से राजनाथ सिंह का गर्जन — “साफ दामन वाला ही बनाएगा विकसित बिहार” 1

सभा में राजनाथ सिंह ने कहा कि बिहार को विकसित राज्य बनाने की ताकत केवल एनडीए के पास है। उन्होंने ठोककर कहा,

“सीन ठोकर कर कह सकता हूं कि यदि विकसित बिहार कोई बना सकता है तो वह केवल एनडीए बना सकती है।”

उन्होंने आंकड़ों के साथ कांग्रेस और राजद पर निशाना साधते हुए कहा कि जब केंद्र में यूपीए सरकार थी, तब बिहार को केवल 2 लाख करोड़ रुपये मिले थे। वहीं एनडीए सरकार ने 10 साल में 15 लाख करोड़ रुपये बिहार के विकास के लिए दिए।

राजनाथ सिंह ने जनता से अपील करते हुए कहा कि “अब फैसला आपके हाथ में है — विकास या अराजकता?”

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/tej-pratap-yadav-jhunjhuna-statement/

भारत की अर्थव्यवस्था अब चौथे स्थान पर — 2 साल में तीसरे पर पहुंचने का दावा

रक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी, लेकिन आज भारत चौथे स्थान पर आ गया है। उन्होंने कहा,

“मैं विश्वास दिलाकर जा रहा हूं कि दो साल के भीतर भारत धन-दौलत के मामले में तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगा।”

उन्होंने आगे कहा कि उनका लक्ष्य भारत को पहले स्थान पर लाना है और यह सपना जल्द पूरा होगा।

अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बढ़ा भारत का सम्मान

राजनाथ सिंह ने कहा कि अब भारत की बात को दुनिया गंभीरता से सुनती है। उन्होंने कहा,

“पहले जब भारत बोलता था तो लोग गंभीरता से नहीं लेते थे, लेकिन आज पूरी दुनिया कान खोलकर सुनती है कि भारत क्या कह रहा है।”

उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारत की नई शक्ति का प्रतीक बताया।

एनडीए सरकार ने विकास की रफ्तार दी, विपक्ष ने ब्रेक लगाया

रक्षा मंत्री ने कहा कि जहां-जहां एनडीए की सरकारें हैं, वहां विकास की गति सबसे तेज़ है। उन्होंने कहा कि विपक्षी दल जब सत्ता में आते हैं तो “बिहार पर ब्रेक लग जाता है।”

राजनाथ सिंह ने विपक्ष की रोजगार योजनाओं पर भी सवाल उठाया और पूछा — “12 लाख करोड़ रुपये कहां से लाएंगे?”

“सच बोलकर भी की जा सकती है राजनीति” — राजनाथ सिंह का कटाक्ष

उन्होंने लालू प्रसाद यादव, राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि झूठ बोलकर राजनीति नहीं की जा सकती।

“यदि सेवा भाव से राजनीति की जा सकती है, तो सच बोलकर भी सार्थक राजनीति की जा सकती है।”

उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार ने नक्सलवाद पर नियंत्रण पाया है और देश को जाति-पाति या धर्म के आधार पर बांटे बिना विकास की राह पर आगे बढ़ाया है।

नीतीश-मोदी सरकार ने बिना भेदभाव के किया विकास

राजनाथ सिंह ने कहा कि न तो नीतीश कुमार की सरकार और न ही मोदी सरकार ने कभी किसी के साथ भेदभाव किया है।

“हमने कभी जाति या धर्म देखकर मदद नहीं की, बल्कि सबको साथ लेकर चले हैं।”

उन्होंने कहा कि बिहार में समान अवसर और समान विकास की नीति ने लोगों का विश्वास जीता है।

ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र — “भारत अब कमजोर नहीं रहा”

रक्षा मंत्री ने कहा कि आज का भारत दुनिया में ताकतवर देश बन चुका है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए कहा कि हमारी सेनाएं अब किसी भी चुनौती का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हैं।

“भारत अब कमजोर भारत नहीं रहा है, बल्कि एक सशक्त और आत्मनिर्भर राष्ट्र बन गया है।”

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

कर्पूरी ठाकुर की ईमानदारी का उदाहरण — मिला भारत रत्न

राजनाथ सिंह ने अपने भाषण में कर्पूरी ठाकुर का जिक्र करते हुए कहा कि वे गरीब मां के बेटे थे, जिन्होंने ईमानदारी से बिहार की सेवा की।

“कर्पूरी ठाकुर ने जिस निष्ठा से बिहार के लिए काम किया, उसके लिए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।”

उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि इतने साल शासन करने के बावजूद उन्होंने कर्पूरी ठाकुर की उपेक्षा की।

एनडीए सरकार ने पूरे किए वायदे — 5 साल में सब होगा पूरा

राजनाथ सिंह ने कहा कि एनडीए सरकार अपने घोषणापत्र के हर वादे को पूरा कर रही है। उन्होंने बताया कि 2024 के घोषणा पत्र को लेकर खुद उन्होंने निगरानी रखी ताकि कोई अव्यावहारिक बात उसमें न हो।

“हमारी विश्वसनीयता पर कोई सवाल नहीं उठना चाहिए — यह हमारी सोच है।”

उन्होंने विश्वास दिलाया कि अगले 5 सालों में हर वादा पूरा होगा और कोई ताकत इसे रोक नहीं सकती।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article