Bihar Election EVM Controversy: राजद के आरोप पर चुनाव आयोग का पलटवार, कहा– EVM से छेड़छाड़ को ले कर बड़ा खुलासा

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

5 Min Read
तेजस्वी यादव की राजद बैठक में उठे EVM छेड़छाड़ के मुद्दे पर चुनाव आयोग का जवाब
Highlights
  • • चुनावी हार के बाद तेजस्वी यादव ने समीक्षा बैठक बुलाई • RJD ने EVM पर दुरुपयोग का गंभीर आरोप लगाया • चुनाव आयोग ने कहा– EVM से छेड़छाड़ असंभव • RJD कोर्ट जाने के विकल्प पर विचार कर रही • विधायक दल ने एकमत से तेजस्वी को नेता चुना

Bihar Election EVM Controversy: हार के बाद RJD की बड़ी बैठक, तेजस्वी फिर विधायक दल के नेता चुने गए

बिहार विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त के बाद राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अब पूरी मजबूती से अपनी रणनीति पुनर्गठित करने में जुट गया है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पटना स्थित एक पोलो रोड आवास पर लगभग चार घंटे चली इस समीक्षा बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। सबसे अहम बात यह रही कि सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से तेजस्वी यादव को एक बार फिर से विधायक दल के नेता के रूप में चुना।
इस बैठक में लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती की मौजूदगी ने इसे और महत्वपूर्ण बना दिया। वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने चुनाव परिणामों के पीछे की संभावित चूकों और संगठनात्मक कमजोरियों पर खुलकर चर्चा की।

Bihar Election EVM Controversy: RJD ने EVM पर उठाए गंभीर सवाल, कहा– चुनाव में मशीनों का दुरुपयोग हुआ

Bihar Election EVM Controversy: राजद के आरोप पर चुनाव आयोग का पलटवार, कहा– EVM से छेड़छाड़ को ले कर बड़ा खुलासा 1

बैठक के दौरान राजद के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह ने आरोप लगाया कि इस चुनाव में EVM का दुरुपयोग हुआ है, जिसके कारण जनता का “सही मत” सामने नहीं आ सका।
अलौकिक परिणाम आने के पीछे कई विधायकों ने चुनावी व्यवस्था पर सवाल उठाए।
विधायक आलोक मेहता ने कहा कि, “चुनाव में गड़बड़ी हुई है, तभी जनता की उम्मीदों के उलट परिणाम सामने आए हैं।”
राजद का तर्क है कि जिन सीटों पर पार्टी ने बेहद कम अंतर से हार दर्ज की, उनमें EVM की भूमिका की जांच जरूरी है।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/chunav-har-ke-baad-pk-ka-dard-prashant-kishor-maafi/

Bihar Election EVM Controversy: RJD की अंदरूनी समीक्षा—क्यों हारी पार्टी? किन सीटों पर हुई चूक?

बैठक में तेजस्वी यादव ने चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों से उनका “रिपोर्ट कार्ड” लिया और हर सीट की समीक्षा की।
पार्टी सूत्रों के अनुसार—
• सीमांचल में RJD की जड़ें कमजोर क्यों पड़ीं,
• किन सीटों पर संगठनात्मक तैयारी कमी रही,
• कहाँ बूथ मैनेजमेंट कमजोर पड़ा,
इन सभी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई।
हार और जीत दोनों तरह के प्रत्याशियों को बुलाकर उनसे विस्तृत फीडबैक लिया गया।

RJD नेता रामानुज यादव ने बताया कि कोर्ट जाने तक पर गंभीर चर्चा हुई है और जल्द ही महागठबंधन के अन्य दलों से भी इस मुद्दे पर राय ली जाएगी।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Bihar Election EVM Controversy: चुनाव आयोग ने RJD के आरोपों का दिया विस्तृत जवाब

Bihar Election EVM Controversy: आयोग ने कहा– EVM से छेड़छाड़ “साइंटिफिकली इम्पॉसिबल”

राजद के आरोपों पर चुनाव आयोग ने साफ कहा है कि EVM में किसी भी तरह की छेड़छाड़ तकनीकी रूप से असंभव है।
आयोग के अनुसार:
• EVM स्वतंत्र रूप से काम करती है, इंटरनेट से नहीं जुड़ी होती।
• मशीन के अंदर कोई ऐसा पोर्ट नहीं है जिससे डेटा बदला जा सके।
• हर मशीन रैंडमाइजेशन के जरिए अलॉट की जाती है।
• पोलिंग एजेंट्स और प्रत्याशी मशीन सीलिंग की प्रक्रिया के गवाह होते हैं।

चुनाव आयोग का कहना है कि बिना प्रमाण किसी भी EVM से छेड़छाड़ का दावा सिर्फ अफवाह फैलाता है और लोकतांत्रिक व्यवस्था को भ्रमित कर सकता है।

Bihar Election EVM Controversy: RJD के आरोपों को आयोग ने बताया “तथ्यों के विपरीत”

आयोग के अनुसार, वोटों की गिनती, VVPAT मिलान प्रक्रिया और EVM अनुमोदन की राष्ट्रीय स्टैंडर्ड प्रणाली पूरी तरह पारदर्शी है।
उन्होंने साफ कहा—
“किसी भी राजनीतिक दल को तकनीकी शंका हो तो हम विशेषज्ञ टीम से खुला डेमो देने को तैयार हैं।”

Bihar Election EVM Controversy: RJD अगला कदम—कोर्ट जाने की तैयारी, गठबंधन से भी होगी चर्चा

राजद इस मुद्दे को लंबा ले जाने के मूड में है।
• चुनाव परिणाम पर पुनर्विचार,
• EVM मशीनों के परीक्षण की मांग,
• कानूनी विकल्पों पर विचार—
इन सभी पहलुओं पर विस्तृत रणनीति बन रही है।

सूत्रों का दावा है कि RJD सीमांचल की हार पर सबसे ज्यादा चिंतित है और वहां संगठनात्मक ढांचे में बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article