Bihar News: अरुण जेटली की जयंती आज, कड़ाके की ठंड में कंकड़बाग पार्क पहुंचे सीएम नीतीश, दी श्रद्धांजलि 

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

4 Min Read
Highlights
  • • अरुण जेटली की जयंती पर राजकीय समारोह का आयोजन • सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण • कंकड़बाग स्थित अरुण जेटली पार्क का निरीक्षण • कई मंत्री, सांसद और विधायक कार्यक्रम में शामिल

Bihar News: अरुण जेटली की जयंती पर कंकड़बाग पार्क पहुंचे सीएम नीतीश

Bihar News के तहत राजधानी पटना से एक अहम खबर सामने आई है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कड़ाके की ठंड में सुबह-सुबह कंकड़बाग स्थित अरुण जेटली पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने अरुण जेटली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

राज्य सरकार की ओर से इस अवसर पर राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था, जिसमें बड़ी संख्या में मंत्री, सांसद, विधायक और सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Arun Jaitley Jayanti: राजकीय समारोह में दी गई श्रद्धांजलि

अरुण जेटली की जयंती के अवसर पर आयोजित इस राजकीय समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के योगदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि अरुण जेटली भारतीय राजनीति के एक मजबूत स्तंभ थे, जिन्होंने देश की राजनीति और लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूती दी।

राज्य सरकार की ओर से अरुण जेटली की जयंती और पुण्यतिथि दोनों को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाता है।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-weather-cold-day-alert-32-districts/

कंकड़बाग अरुण जेटली पार्क का निरीक्षण

श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कंकड़बाग स्थित अरुण जेटली पार्क का निरीक्षण भी किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पार्क को और बेहतर एवं सुसज्जित बनाने के निर्देश दिए।

Bihar News: अरुण जेटली की जयंती आज, कड़ाके की ठंड में कंकड़बाग पार्क पहुंचे सीएम नीतीश, दी श्रद्धांजलि  2

मुख्यमंत्री ने साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और पार्क की लाइटिंग व्यवस्था को पूरी तरह दुरुस्त रखने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि यह पार्क आम लोगों के लिए है और इसे बेहतर बनाना सरकार की प्राथमिकता है।

कार्यक्रम में शामिल हुए कई दिग्गज नेता

इस मौके पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी, कृषि मंत्री रामकृपाल यादव, गन्ना उद्योग मंत्री संजय कुमार, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधायक संजीव चौरसिया, विधायक रत्नेश कुशवाहा, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव, पूर्व विधायक अरुण कुमार सिन्हा और बिहार राज्य नागरिक परिषद के महासचिव अरविंद कुमार उर्फ छोटू सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सभी ने अरुण जेटली की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

रविशंकर प्रसाद ने अरुण जेटली को किया याद

कार्यक्रम में मौजूद पूर्व केंद्रीय मंत्री और सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि अरुण जेटली का बिहार से विशेष लगाव था। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि जयंती और पुण्यतिथि को राजकीय समारोह के रूप में मनाया जाना एक सराहनीय कदम है।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

दिग्विजय सिंह के बयान पर भी बोले रविशंकर प्रसाद

कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत में रविशंकर प्रसाद ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के फेसबुक पोस्ट पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह को अब यह समझ में आ गया है कि भाजपा संगठन और संस्कार से मजबूत पार्टी है।

राहुल गांधी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि यदि वे नहीं सुनते हैं, तो यह कांग्रेस का आंतरिक मामला है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि कांग्रेस के भीतर कौन किसकी सुन रहा है और कौन नहीं, यह पूरी तरह कांग्रेस से जुड़ा विषय है।

Bihar News: अरुण जेटली की जयंती का संदेश

अरुण जेटली की जयंती के अवसर पर आयोजित यह कार्यक्रम न केवल उन्हें श्रद्धांजलि देने का अवसर था, बल्कि उनके विचारों और योगदान को याद करने का भी मंच बना। राजनीतिक दलों से ऊपर उठकर सभी नेताओं ने उनके व्यक्तित्व और कार्यशैली को सम्मान दिया।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article