Miss Bihar 2025: श्रेया बनी मिस बिहार 2025- प्रतिभा, आत्मविश्वास और सामाजिक सोच ने दिलाया ताज 

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

110 Views
5 Min Read
Highlights
  • • श्रेया बनीं मिस बिहार 2025 • पटना में हुआ भव्य ग्रैंड फिनाले • चार राउंड में हुआ चयन • महिला सशक्तिकरण पर जोर • 16 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा

Miss Bihar 2025 प्रतियोगिता में श्रेया की ऐतिहासिक जीत

मिस बिहार 2025 के ग्रैंड फिनाले में बिहार की प्रतिभाशाली बेटी श्रेया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मिस बिहार 2025 का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया। सौंदर्य के साथ आत्मविश्वास, प्रभावशाली व्यक्तित्व, संवाद क्षमता और सामाजिक सोच के दम पर श्रेया ने निर्णायक मंडल का दिल जीत लिया। इस भव्य आयोजन में नंदनी को फर्स्ट रनर-अप और मिताली को सेकेंड रनर-अप घोषित किया गया।

राजधानी पटना के रामनगरी, आशियाना दीघा रोड स्थित बी.आर. क्लब (पारस नाथ गार्डन के समीप) में आयोजित यह ग्रैंड फिनाले फैशन, ग्लैमर और उद्देश्यपूर्ण सोच का शानदार संगम साबित हुआ। आयोजन का जिम्मा आइस ब्रेकर ओसियन विजन प्राइवेट लिमिटेड ने संभाला था।

Miss Bihar 2025: चार राउंड में परखी गई प्रतिभा, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व

मिस बिहार 2025 का ग्रैंड फिनाले कुल चार राउंड में आयोजित किया गया। पहले राउंड में बॉलीवुड थीम पर प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। दूसरे राउंड में इंट्रोडक्शन के जरिए प्रतिभागियों की संवाद क्षमता और आत्मविश्वास को परखा गया। तीसरे राउंड में फैशन राउंड हुआ, जहां अलग-अलग नामी ड्रेस डिजाइनर्स के परिधानों में प्रतिभागियों ने कैटवॉक किया।

Miss Bihar 2025: श्रेया बनी मिस बिहार 2025- प्रतिभा, आत्मविश्वास और सामाजिक सोच ने दिलाया ताज  2

चौथा और सबसे निर्णायक जजेज राउंड रहा, जिसमें प्रतिभागियों की सामाजिक सोच, व्यक्तित्व, आत्मविश्वास और मंच पर प्रस्तुति को गहराई से आंका गया। कार्यक्रम के दौरान संगीत और नृत्य की प्रस्तुतियों ने आयोजन को और भी भव्य बना दिया।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/indian-politics-2026-assembly-elections/

Miss Bihar 2025: पर्यटन मंत्री ने किया शुभारंभ, कई गणमान्य अतिथि रहे मौजूद

मिस बिहार 2025 के ग्रैंड फिनाले का शुभारंभ बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। इस मौके पर पटना की मेयर सीता साहू, पूर्व विधान पार्षद अरुण गांधी, आइस ब्रेकर ओसियन विजन के डायरेक्टर कौशल किशोर और प्रबंध निदेशक प्रवीण सिन्हा सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शक, फैशन इंडस्ट्री से जुड़े लोग और शहर के प्रतिष्ठित नागरिक शामिल हुए। पूरे आयोजन में उत्साह और ऊर्जा का माहौल बना रहा।

Miss Bihar 2025: निर्णायक मंडल ने इन मानकों पर किया मूल्यांकन

Miss Bihar 2025: श्रेया बनी मिस बिहार 2025- प्रतिभा, आत्मविश्वास और सामाजिक सोच ने दिलाया ताज  3

मिस बिहार 2025 प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉ. अंजना गांधी शामिल रहीं। वहीं मिसेज वर्ल्ड सरगम कौशल और निफ्ट के असिस्टेंट डायरेक्टर शादाब सामी ने विजेता और रनर-अप प्रतिभागियों को क्राउन पहनाकर सम्मानित किया।

निर्णायकों ने प्रतिभागियों की रैंप वॉक, आत्मविश्वास, सामाजिक मुद्दों पर विचार, मंच पर संतुलन और संप्रेषण क्षमता जैसे मानकों पर गहन मूल्यांकन किया। इन्हीं पैमानों पर श्रेया ने सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन कर मिस बिहार 2025 का ताज अपने नाम किया।

Miss Bihar 2025 बनने के बाद श्रेया का बयान

मिस बिहार 2025 का खिताब जीतने के बाद श्रेया ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनके लिए सपने के सच होने जैसी है। उन्होंने कहा कि वह इस मंच का उपयोग महिला सशक्तिकरण, शिक्षा और आत्मनिर्भरता से जुड़े सामाजिक कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए करेंगी।

श्रेया ने यह भी कहा कि वह बिहार की बेटियों के लिए प्रेरणा बनना चाहती हैं और यह साबित करना चाहती हैं कि प्रतिभा, आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है।

Miss Bihar 2025: श्रेया बनी मिस बिहार 2025- प्रतिभा, आत्मविश्वास और सामाजिक सोच ने दिलाया ताज  4

Miss Bihar 2025: आयोजकों और अतिथियों ने आयोजन को बताया प्रेरणादायक

पर्यटन मंत्री अरुण शंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में कहा कि मिस बिहार 2025 जैसे आयोजन बिहार की छुपी प्रतिभाओं को मंच देने और उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

वहीं आइस ब्रेकर ओसियन विजन प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रवीण सिन्हा ने कहा कि मिस बिहार की विनर हमेशा राष्ट्रीय स्तर पर बिहार का नाम रोशन करती रही हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि कंपनी भविष्य में भी विजेता और प्रतिभागियों को आगे बढ़ाने में हर संभव सहयोग देती रहेगी।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Miss Bihar 2025 के फाइनलिस्ट

मिस बिहार 2025 के ग्रैंड फिनाले में कुल 16 फाइनलिस्ट शामिल रहीं, जिनमें प्रांजलि, सृष्टि, साक्षी, शालू, मिताली, रिमझिम, नंदनी, सेजल, आलिआ, मेघा, पायल, प्रीति, श्रेया, माहि, पालक और खुशी शामिल थीं।

Miss Bihar 2025 बना आत्मविश्वास और सामाजिक जिम्मेदारी का मंच

मिस बिहार 2025 का यह आयोजन सिर्फ ग्लैमर तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसने आत्मविश्वास, उद्देश्य और सामाजिक जिम्मेदारी का मजबूत संदेश दिया। श्रेया की जीत ने यह साबित कर दिया कि सौंदर्य के साथ सोच और संकल्प भी उतने ही महत्वपूर्ण हैं।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article