Bihar Gaddha Batao Inaam Pao Yojana: 5 हजार रुपये का इनाम, 72 घंटे में भरे जाएंगे सड़क के गड्ढे

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

125 Views
5 Min Read
बिहार सरकार की नई सड़क नीति की घोषणा
Highlights
  • • गड्ढा बताने पर मिलेंगे 5000 रुपये • 72 घंटे में सड़क मरम्मत अनिवार्य • रोड एम्बुलेंस सिस्टम लागू • ठेकेदारों और इंजीनियरों पर सख्ती • टेंडर प्रक्रिया में बड़ा बदलाव

बिहार में सड़क व्यवस्था को लेकर अब तक की सबसे बड़ी और सख्त पहल सामने आई है। राज्य सरकार ने गड्ढों से निजात दिलाने के लिए ऐसी योजना लाने का ऐलान किया है, जो न सिर्फ आम जनता को भागीदार बनाएगी बल्कि ठेकेदारों और इंजीनियरों के लिए भी डर का कारण बनेगी। उद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने स्पष्ट किया है कि सड़क पर गड्ढा बताने वाले व्यक्ति को पांच हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा और शिकायत मिलने के 72 घंटे के भीतर गड्ढा भरना अनिवार्य होगा।

Bihar Gaddha Batao Inaam Pao Yojana के तहत कब से लागू होगी योजना

डॉ. दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी कि सड़क मेंटेनेंस की नई पॉलिसी जनवरी महीने में तैयार की जा रही है, जिसे 15 फरवरी के बाद पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। इस पॉलिसी के लागू होते ही सड़क पर किसी भी प्रकार का गड्ढा मिलने पर संबंधित एजेंसी की जवाबदेही तय होगी।

नई व्यवस्था के तहत अगर कहीं हल्का सा भी गड्ढा पाया जाता है, तो उसे 72 घंटे के भीतर ठीक करना अनिवार्य होगा। इस समय सीमा के बाद यदि गड्ढा मौजूद पाया गया तो संबंधित ठेकेदार और विभागीय अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-politics-ritesh-pandey-resignation-jansuraj/

Bihar Gaddha Batao Inaam Pao Yojana में रोड एम्बुलेंस सिस्टम होगा लागू

Bihar Gaddha Batao Inaam Pao Yojana: 5 हजार रुपये का इनाम, 72 घंटे में भरे जाएंगे सड़क के गड्ढे 1

इस योजना की सबसे खास बात यह है कि राज्य के सभी प्रमुख चौक-चौराहों पर रोड एम्बुलेंस का नंबर डिस्प्ले किया जाएगा। जैसे ही किसी नागरिक द्वारा इस नंबर पर सड़क के गड्ढे की सूचना दी जाएगी, रोड एम्बुलेंस की टीम सक्रिय हो जाएगी।

डॉ. जायसवाल ने भरोसा दिलाया कि योजना लागू होने के बाद ऐसा कोई गड्ढा नहीं मिलेगा जो 72 घंटे से ज्यादा समय तक खुला रहे। यह व्यवस्था सड़क रखरखाव को पूरी तरह रियल-टाइम और जवाबदेह बनाएगी।

Bihar Gaddha Batao Inaam Pao Yojana से ठेकेदारों और इंजीनियरों में बढ़ेगी जवाबदेही

मंत्री ने साफ कहा कि यह देश की पहली ऐसी पॉलिसी होगी जिसमें गड्ढा बताने पर इनाम दिया जाएगा। इससे ठेकेदारों के मन में डर रहेगा और विभागीय इंजीनियर सतर्क रहेंगे। यदि सड़क पर गड्ढा मिला, तो बड़ी कार्रवाई तय मानी जाएगी।

उन्होंने बताया कि हाल ही में शिवहर के एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को सस्पेंड किया गया है और दो अन्य अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है। इससे पहले भूमि राजस्व विभाग में रहते हुए 136 अधिकारियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। मंत्री ने दो टूक कहा कि जिस विभाग में जिम्मेदारी मिलती है, वहां पारदर्शिता और जवाबदेही सर्वोच्च प्राथमिकता होती है।

Bihar Gaddha Batao Inaam Pao Yojana के साथ एक्सप्रेस हाईवे से बदलेगी बिहार की तस्वीर

किशनगंज में पत्रकारों से बातचीत के दौरान डॉ. दिलीप जायसवाल ने बिहार में पांच एक्सप्रेस हाईवे बनाने की बड़ी योजना का भी खुलासा किया। उन्होंने कहा कि इन हाईवे के बन जाने से बिहार के किसी भी कोने से पटना महज पांच घंटे में पहुंचा जा सकेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि जो हाईवे पहले से मौजूद हैं, उन्हें चुस्त-दुरुस्त किया जाएगा और जिलों की सड़कों के चौड़ीकरण का प्रस्ताव भी सरकार के स्तर पर तैयार किया जा रहा है। आने वाले समय में बिहार में सड़कों का ऐसा जाल बिछेगा, जो राज्य के विकास की दिशा और दशा दोनों बदल देगा।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Bihar Gaddha Batao Inaam Pao Yojana के साथ टेंडर प्रक्रिया में भी सख्ती

डॉ. जायसवाल ने टेंडर प्रक्रिया में हो रहे खेल पर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि कई संवेदक निविदा मूल्य से 35 से 40 प्रतिशत कम पर टेंडर डालते हैं, जिससे बाद में गुणवत्ता से समझौता होता है।

अब सरकार नियम बनाने जा रही है कि कोई भी संवेदक निविदा मूल्य से 10 प्रतिशत से कम पर टेंडर नहीं डाल सकेगा। इस फैसले से न सिर्फ भ्रष्टाचार में कमी आएगी बल्कि सड़क निर्माण की गुणवत्ता भी बेहतर होगी।

Bihar Gaddha Batao Inaam Pao Yojana क्यों मानी जा रही है ऐतिहासिक पहल

इस योजना के जरिए पहली बार आम नागरिक को सड़क निगरानी का अधिकार दिया जा रहा है। सरकार का मानना है कि जब जनता खुद सड़क की निगरानी करेगी, तो लापरवाही की गुंजाइश खत्म हो जाएगी। साथ ही ठेकेदार, इंजीनियर और विभागीय अधिकारी लगातार सतर्क रहेंगे।

सड़क सुरक्षा, गुणवत्ता और जवाबदेही—तीनों मोर्चों पर यह योजना बिहार के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकती है।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article