नालंदा में पुलिस की गाड़ी और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर, सब इंस्पेक्टर समेत छह पुलिसकर्मी जख्मी

By Team Live Bihar 21 Views
1 Min Read

Nalanda: सोहसराय थाना इलाके के हाइवे पर आज सुबह एक बड़ी दुर्घटना हुई है। पुलिस जीप और बोलेरो की जबरदस्त टक्कर हो जाने से एक सब इंस्पेक्टर समेत 6 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। बोलेरो चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि सोहसराय थाना की गश्ती जीप आशा नगर के समीप से गुजर रही थी, उसी दौरान बख्तियारपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने पुलिस की जीप में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए।

सड़क पर गड्‌ढे के कारण अक्सर होती है दुर्घटना

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस जगह पर गड्ढा रहने के कारण यहां हमेशा इस तरह का हादसा होता रहता है। बावजूद इसके इस गड्ढे को ठीक करने की दिशा में कार्रवाई नहीं की जा रही है। आज पुलिस प्रशासन के साथ ही हादसा हो गया है। अब भी प्रशासन इस गड्‌ढे को भरने को लेकर गंभीर हो जाए, तो यहां दुर्घटनाएं नहीं होंगी।

Share This Article