बिहार की फ़िज़ा इन दिनों ठंड और कोहरे के दोहरे असर से सराबोर है। सुबह और शाम की सिहरन बदन में कनकनी पैदा कर रही है, मानो ठंड ने अपनी ठंडी सल्तनत क़ायम कर ली हो। हवाओं में ठिठुरन है और गलियों से लेकर हाईवे तक कुहासे की सफ़ेद चादर पसरी हुई है, जिससे आम जनजीवन के साथ-साथ राहगीरों और वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हालांकि दोपहर होते-होते सूरज अपनी नर्म किरणों के साथ हाज़िर हो रहा है और ठंड के ज़ख़्मों पर कुछ देर के लिए मरहम लगाता दिख रहा है।
राज्य के ज़्यादातर हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है, लेकिन ठंड का असर अब भी लोगों का पीछा नहीं छोड़ रहा। खासकर सुबह और रात के वक्त ठिठुरन लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर रही है।
Bihar Weather: पटना में तापमान का हाल, सुबह कोहरा और दिन में धूप
राजधानी पटना की बात करें तो बीते 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में करीब एक डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि अधिकतम तापमान लगभग स्थिर बना हुआ है। आज पटना में न्यूनतम तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान लगभग 22 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
सुबह के वक्त हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है, जिससे सड़कों पर दृश्यता प्रभावित हो सकती है। हालांकि जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, सूरज की मौजूदगी ठंड की धार को कुछ कुंद कर देगी। दोपहर के समय धूप से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी, लेकिन शाम ढलते ही फिर से सर्द हवाएं असर दिखाने लगेंगी।
यह भी पढ़े :https://livebihar.com/khan-sir-hospital-affordable-healthcare-bihar/
Bihar Weather: इन जिलों में घने कोहरे का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों के लिए बिहार के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया और किशनगंज में एक-दो स्थानों पर घना कोहरा छाने की आशंका जताई गई है।
सुबह और देर रात के समय दृश्यता बेहद कम रह सकती है। ऐसे में हाईवे और ग्रामीण सड़कों पर सफ़र करना किसी धुंध के समंदर में रास्ता तलाशने जैसा हो सकता है। मौसम विभाग ने वाहन चालकों को धीमी गति से चलने, फॉग लाइट का इस्तेमाल करने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी है।
Do Follow us : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr
Bihar Weather: उत्तर और दक्षिण बिहार में ठंड का अलग-अलग असर
उत्तर बिहार के ज़िलों में ठंड का असर दक्षिण बिहार की तुलना में ज़्यादा तीखा बना हुआ है। सुबह-शाम घना कोहरा और ठंडी हवाएं लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर रही हैं। वहीं दक्षिण बिहार में भी ठंड का असर कम नहीं है, लेकिन दिन के वक्त धूप थोड़ी ज़्यादा राहत देती नजर आ रही है।
पिछले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में हल्का इज़ाफ़ा दर्ज किया गया है। कई जिलों में दिन का तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है, जो कुछ दिन पहले 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ था। इसके बावजूद सुबह और रात की ठंड लोगों के लिए चुनौती बनी हुई है।
Bihar Weather: अगले सात दिन कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज?
मौसम विभाग के मुताबिक अगले सात दिनों तक बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा और फिलहाल बारिश के कोई आसार नहीं हैं। उत्तर बिहार के कुछ इलाकों में सुबह हल्का कुहासा देखने को मिल सकता है, जबकि दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 18 जनवरी के आसपास एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। इसके असर से कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिल सकती है। वहीं 20 जनवरी के बाद ठंड एक बार फिर अपना सख़्त रुख़ दिखा सकती है और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
कुल मिलाकर, धूप और धुंध की यह आंख-मिचौली फिलहाल जारी रहेगी। ठंड से पूरी निजात पाने के लिए लोगों को अभी थोड़ा और इंतज़ार करना पड़ेगा।
Do Follow us : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

