पटना से जयनगर आ रही इंटरसिटी ट्रेन की एक बोगी हुई बेपटरी, बाल-बाल बचे रेल यात्री

By Team Live Bihar 108 Views
1 Min Read

लाइव बिहार: बड़ी खबर आ रही है राजधानी पटना से, जहां पटना से जयनगर आ रही इंटरसिटी ट्रेन की एक बोगी अचानक बेपटरी हो गयी. इंटरसिटी ट्रेन जयनगर पहुंचने से पहले ही पटरी से उतर गयी. इस घटना के बाद अफरा- तफरी का माहौल कायम हो गया. लेकिन बावजूद इसके एक भी यात्री को कोई नुकसान नहीं हुआ.

बताया जा रहा है कि रेलवे लाइन पर अचानक एक सांड आ गया. जिसके कारण यह हादसा हुआ. हालांकि अभी तक यात्रियों के हताहत होने की सूचना सामने नहीं आई है.

हालांकि, जब इस बात की सूचना रेलवे के अधिकारियों को हुई तब रेलवे के बैगन एण्ड कैरेज केसीडब्ल्यू एस राम कुमार राय के नेतृत्व में रेलकर्मी बोगी को पटरी पर चढ़ाने में जुट गये थे. अधिकारियों ने बताया कि ट्रेन शहर के शहीद चौक के निकट गुमती नम्बर 39 से गुजरने वाली थी. तभी अचानक पटरी के बीच एक सांड आ गया. वहीं ट्रेन की चपेट में आ जाने से सांड की कटकर मौत हो गयी.

Share This Article