डिलीवरी के कुछ ही घंटों बाद इंटर की परीक्षा देने पहुंची युवती, अलग कमरे में बैठकर दिया एग्जाम

By Team Live Bihar 66 Views
1 Min Read

मोतिहारी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, एक युवती डिलीवरी के कुछ ही घंटे बाद इंटर की परीक्षा देने सेंटर पर पहुंच गई. जानकारी के अनुसार, चकिया थाना क्षेत्र की रहने वाली काजल कुमारी को परीक्षा देने सेंटर पर जाने के क्रम में ही प्रसव पीड़ा शुरू हो गयी, जिसके बाद परिजनों ने मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में उसे भर्ती कराया जहां उसने बच्चे को जन्म दिया.

परिजनों ने बताया कि नवजात शिशु को वेंटिलेटर पर रखा गया है. वेंटिलेटर पर नवजात शिशु को रखकर काजल परीक्षा देने गयी है. वहीं, केंद्राधीक्षक ने बताया कि सर्कुलर के तहत परीक्षार्थी को सभी सुविधाएं मुहैया कराई गयी हैं. इधर, पढ़ाई के प्रति युवती की लगन देख हर तरह उसकी तारीफ हो रही है.

आपको बता दें कि काजल कुमारी रामरूप बालदेव प्लस टू बालाकोठी की छात्रा है. पिछले साल फरवरी में जिले के घोड़ासहन थाना के निमुइया गांव निवासी चुनचुन यादव से उसकी शादी हुई थी. हालांकि, शादी के बाद भी उसने पढ़ाई जारी रखी. इंटर की परीक्षा का फॉर्म भरा और आज इतनी मुश्किल परिस्थिति में भी परीक्षा दी.

TAGGED:
Share This Article