नया भोजपुर में ट्रक पर लदी शराब की बड़ी खेप बरामद

2 Min Read

आरा, विशेष संवाददाता
बक्सर जिले के नया भोजपुर थाना की पुलिस ने एनएच 922 पर छापेमारी कर ट्रक से लाई जा रही शराब की एक बड़ी खेप बरामद की. पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है. शराब को चंडीगढ़ से पटना ले जाया जा रहा था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एनएच 922 पर चेकिंग लगाई और जांच दौरान ट्रक से बड़ी मात्रा में शराब बरामद की गई.पुलिस ने ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
ड्राइवर ने पुलिस को बताया कि इस गाड़ी में बिस्कुट भरा हुआ है. इसके बाद गाड़ी की विधिवत तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान गाड़ी में चारों तरफ से बिस्कुट रखा गया था. बिस्कुट के साथ भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब छुपा कर रखी गई थी. पकडे जाने पर वाहन चालक ने बताया कि शराब की खेप को लेकर दरभंगा जाना था. जांच के बाद पता चला कि ट्रक पर फर्जी नंबर प्लेट भी लगा हुआ था.एसडीपीओ ने बताया कि ट्रक पर रॉयल ग्रीन और ऑफिसर चॉइस ब्लू अंग्रेजी शराब की खेप भरी थी. कुल 354 पेटी शराब थी .जिसमें 750 एमएल, 350 एमएल व 180 एमएल की बोतल मौजूद थी.
जब्त की गई शराब की मात्रा 3144. 96 लीटर है. शराब की इतनी बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर तेजपाल शर्मा सौराज नगर, उदयपुर राजस्थान का रहने वाला है.

Share This Article