- Advertisement -

बिहार के औंरगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के इमामगंज चक गांव के दो युवकों की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया गया। रफीगंज थाना क्षेत्र के अमरपुरा गांव के पास रेलवे ट्रैक से सोमवार को इनके शव बरामद हुए हैं।

मृतकों की पहचान इमामगंज चक गांव निवासी विनोद यादव के 25 वर्षीय बेटे मुन्ना कुमार और इसी गांव के राम प्रसाद सिंह के 20 वर्षीय बेटे विपिन कुमार सिंह रूप में की गई है। घटना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और एक प्राथमिकी ओबरा थाना में दर्ज कराई गई है। परिजनों ने बताया कि मुन्ना कुमार अपने चचेरे भाई संजीत कुमार और विपिन के साथ 28 नवंबर की सुबह एक जन्मदिन समारोह में भाग लेने के लिए घर से निकला था।

तीनों को मदनपुर प्रखंड के शिवगंज के समीप जमुआ गांव में आयोजित जन्मदिन समारोह में भाग लेने जाना था। इसमें ओबरा थाना क्षेत्र के बेल गांव निवासी हरिनंदन चौहान को भी शामिल होना था जिसके साढ़ू जमुआ में थे। उक्त सभी लोगों को जाना था लेकिन हरिनंदन किसी कारण से नहीं जा सका। 28 नवंबर को मुन्ना अपने चचेरे भाई संजीत और दोस्त विपिन के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से जमुआ पहुंचा। वहां जन्मदिन समारोह में शामिल होकर 29 नवंबर की दोपहर करीब 2:30 बजे वे लोग वहां से निकले।

गाड़ी विपिन खुद चला रहा था। वहां से दो अन्य लोग भी गाड़ी में सवार हुए थे। शिवगंज के समीप वार में संजीत को उतार दिया गया और चारों वहां से चले गए। विपिन ने कहा कि वह कुछ अन्य दोस्तों से मिलने जा रहा है और थोड़ी देर में ही लौट आएगा। जब वह नहीं आया तो संजीत ने मुन्ना कुमार के मोबाइल फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन नंबर बंद था। इसके बाद वह घर आ गया और उसने इसकी जानकारी दी। परिजनों के कहने पर सभी लोग पुन: उसी जगह के लिए निकल पड़े। बघोई गांव के पास जाने के क्रम में ही मुन्ना के मोबाइल फोन पर बात हुई।

ग्रामीणों ने जानकारी दी कि दो लोगों का शव रेलवे ट्रैक के पास पड़ा हुआ है जिसके बाद सभी लोग अमरपुरा गांव पहुंचे। यहां मृतकों की पहचान मुन्ना कुमार व विपिन के रूप में की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। इधर दोनों की मौत पर गांव में मातम पसर गया और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। विपिन सिंह स्कॉर्पियो चलाकर अपने घर का खर्च निकालता था। दोनों की मौत के बाद घटनास्थल से स्कॉर्पियो गाड़ी भी नहीं मिली है जिसको लेकर पुलिस छानबीन कर रही है।

परिजनों ने बताया कि मुन्ना यादव शादी शुदा था और वह खेती कर जीवन यापन करता था। उसकी पत्नी सुमित्रा देवी के अलावा चार वर्षीय बच्ची मुन्नी कुमारी, तीन वर्षीय मुस्कान और नौ माह की फुल कुमारी है। विपिन की शादी अभी तक नहीं हुई है। थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि संजीत कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है। घटनास्थल रफीगंज थाना क्षेत्र में है, इसलिए बयान लेकर उसे प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भेजा गया है। पुलिस संयुक्त रूप से इसकी छानबीन कर रही है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here