- Advertisement -

लाइव बिहार: मां और बड़े भाई का आशीर्वाद लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज नामांकन के लिए राघोपुर रवाना हो गए. नामांकन के पहले तेजस्वी यादव को उनकी मां और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने दही खिलाई और फिर उन्होंने बड़े भाई तेजप्रताप यादव और मां का आशीर्वाद लिया.

इस दौरान उनके साथ पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह समेत कई अन्य बड़े चेहरे भी शामिल होंगे. इसको लेकर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. बता दें कि राघोपुर सीट को लालू परिवार का गढ़ माना जाता है और इस सीट से तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी भी चुनाव लड़ चुकी हैं. 2010 के चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी सतीश कुमार ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हराया था लेकिन 2015 के चुनाव में तेजस्वी ने फिर से इस सीट पर जीत दर्ज कर ली थी.

नामांकन के लिए रवाना होने से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुखिया नीतीश कुमार को ओपेन चैलेंज किया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं भी बिहार के डिप्टी सीएम के पद पर रहा हूं. कोई एक भी दाग मेरे कार्यकाल के दौरान लगा दे तो मैं मान लूंगा. मैंने बिहार के डिप्टी सीएम के पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार रोकने के लिए कमिटी बनाई.

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा कि राघोपुर की जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया है और इस बार भी हमारा साथ देगी. आज तेजस्वी ने एक बार फिर कहा कि हमारी सरकार आती है तो सबसे पहले 10 लाख बेरोजगारों को नौकरी दूंगा और नियोजित शिक्षकों को सरकार बनने के दिन समान काम समान वेतन की मांग को पूरा करुंगा.

इससे पहले मंगलवार को तेजप्रताप यादव ने अपने छोटे भाई के साथ हसनपुर सीट के लिए नामांकन किया. इस दौरान तेजप्रताप यादव ने कहा कि जिस तरह से जनता उमड़ी हुई है और जनसमर्थन हमारे साथ है, हम निश्चित तौर पर हसनपुर से जीत दर्ज करेंगे. महुआ छोड़कर हसनपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर तेजप्रताप ने कहा कि महुआ में हमने पूरा विकास करने का काम किया है. सड़कें बनवाई हैं, मेडिकल कॉलेज दिए हैं. उन्होंने कहा कि हसनपुर शुरु से पिछड़ा था और विकास का कोई नामोनिशान नहीं था. इसी कारण यहां की जनता की मांग पर हम यहां से चुनाव लड़ रहे हैं.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here