आमिर खान से 16 साल छोटी है उनकी नई गर्ल फ्रेंड गौरी 18 महीने से साथ रह रहे हैं 6 साल के बच्चे की मां के साथ

By Team Live Bihar 49 Views
2 Min Read

मुंबई , एजेंस
बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने हाल ही में अपना 60वां बर्थडे मनाया। जन्मदिन के एक दिन पहले उन्होंने ने एक होटल में पत्रकारों से मुलाकात की। इसी दौरान आमिर ने मीडिया से अपनी गर्लफ्रेंड गौरी स्प्रैट को मिलवाया। गौरी आमिर से 14 वर्ष छोटी और 6 साल के बच्चे की माँ हैं।
आमिर खान ने बताया कि गौरी स्प्रैट और उनकी मुलाकात 25 साल पहले हुई थी। बिजी लाइफ के कारण दोनों एक दूसरे से संपर्क में नहीं थे। लेकिन अब दोनों 18 महीनों से साथ हैं। उन्होंने बताया कि गौरी स्प्रैट बेंगलुरु से हैं और उनका 6 साल का बेटा है। उनके दादा ब्रिटिश स्वतंत्रता सेनानी थे और गौरी पंजाबी-आयरिश-तमिल-ब्रिटिश हैं। आमिर ने मीडिया से बातचीत के दौरान यह भी बताया कि वो और गौरी साथ रह रहे हैं। शुरू में वे बेंगलुरु और मुंबई में एक-दूसरे से मिलने के लिए समय बांटते थे।

गौरी स्प्रैट कौन हैं?
गौरी वर्तमान में आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस आमिर खान फिल्म्स के लिए काम कर रही हैं। उनकी मां तमिलियन और पिता आयरिश हैं। गौरी बैंगलोर में एक सैलून की मालिक रीता स्प्रैट की बेटी हैं और अपना पूरा जीवन वहीं बिताया है। उनकी लिंक्डइन प्रोफ़ाइल कहती है कि वह वर्तमान में मुंबई में एक बीब्लंट सैलून भी चला रही हैं। आमिर ने बताया कि वो पिछले एक साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। तीसरी शादी की प्लानिंग को लेकर भी आमिर ने खुलकर बात की। एक्टर ने कहा ‘देखिए हम पूरी तरह से कमिटेड हैं और मेरी दो बार शादी हो चुकी है। अब 60 साल की उम्र में शादी शायद मुझे शोभा नहीं देगी, लेकिन देखते हैं।

Share This Article