- Advertisement -

Desk: पटना में आज तीन सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन का डेमो ड्राई रन चल रहा है। फुलवारी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य भवन में चल रहे रिहर्सल में बड़ी गड़बड़ी सामने आ रही है। यहां 25 हेल्थ वर्करों के वैक्सीनेशन की तैयारी चल रही है लेकिन यहां जिनका रजिस्ट्रेशन हुआ है, वह यहां पहुंचे ही नहीं हैं।

ऐसी स्थिति में दूसरे हेल्थ वर्कर को बिठा दिया गया है। स्वास्थ्य केंद्र पर आईं सुषमा देवी को रेखा देवी की जगह बिठाया गया है। उनके हाथ पर रेखा देवी का नाम लिखा गया है और वह उन्हीं के रजिस्ट्रेशन नंबर पर वैक्सीन लेने जाएंगी। हालांकि यह माजरा उन्हें भी नहीं समझ में आ रहा है लेकिन स्वास्थ्य विभाग की बड़ी गड़बड़ी इस वक्त सामने आ रही है।

प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे फुलवारी शरीफ सेंटर पर पहुंचे। यहां उन्होंने ड्राइ रन के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्यकर्मियों ने बतााय कि वैक्सीन का डेमो होने के बाद मोबाइल पर मैसेज भी जा रहा है। उसमें बधाई संदेश है। स्वास्थ्य मंत्री ने मोबाइल पर मैसेज भी देखा।

पटना में बने 3 सेंटर
पटना में 3 सेंटरों पर डेमो ड्राई रन हो रहे हैं। शास्त्रीनगर शहरी स्वास्थ्य केंद्र, फुलवारी पीएचसी और दानापुर अनुमंडल हॉस्पिटल में डेमो किया जा रहा है। सिविल सर्जन डॉ. विभा कुमारी का ने बताया कि ड्राई रन में बस टीका नहीं लगेगा। बाकी की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। मसलन वैक्सीन के खाली बॉक्स विधिवत सुरक्षा के साथ अस्पतालों तक पहुंचाए जाएंगे। अफसर इंतजामों की निगरानी करेंगे। किसी भी तरह की कमी होने पर उसे दुरुस्त किया जाएगा। प्रत्येक सेंटर पर एक टीम होगी। विभाग से जुड़े लोगों का कहना है कि सेंटर के हिसाब से हेल्थ वर्करों को एसएमएस भेजकर अगले दिन टीकाकरण की सूचना दी जाएगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here