लाइव बिहार: बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. नक्सल प्रभावित जमुई जिले में 4 सीटों पर बुधवार को मतदान होना है. सुबह 7 बजे से दिन के 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे. निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए तमाम तैयारियां की गई हैं.
ईवीएम और वीवीपैट लेकर रवाना होने वाली पोलिंग पार्टी को डीएम और एसपी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर किसी तरह की लापरवाही बरती गई, तो प्राथमिकी दर्ज की जाएगी. जमुई शहर के केके कॉलेज से पोलिंग पार्टियों को कलस्टर के लिए रवाना किया गया. मतदान पदाधिकारी कल अहले बूथों पर ईवीएम और वीवीपैट के साथ पहुंचेंगे.
डीएम धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है. अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. कोरोना संक्रमण को लेकर भी बूथों पर विशेष तैयारियां की गई हैं. जिन मतदान केंद्रों पर संक्रमित मरीज होंगे, वहां मतदान कर्मी पीपीई कीट के साथ तैनात रहेंगे. मतदान केंद्रों को सेनेटाइज भी कराया गया है.
डीएम ने बताया कि सभी पोलिंग पार्टी को यह निर्देश दिया गया है कि वो ईवीएम और वीवीपैट को लेकर किसी तरह की लापरवाही ना बरतें. वज्रगृह से ईवीएम ले जाने और फिर वज्रगृह में पहुंचाने तक अगर कोई लापरवाही बरतेगा तो उस पर प्राथमिकी दर्ज होगी.
एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने बताया कि मतदान संपन्न होने के बाद ईवीएम को वज्रगृह में पहुंचाने के लिए पांच कंपनी अर्ध सैनिक बलों को पेट्रोलिंग में लगाया जाएगा, ताकि पोलिंग पार्टी के लौटने वक्त किसी घटना को होने से रोका जा सके. नक्सल प्रभावित इलाकों में अर्धसैनिक बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है. झारखंड से सटे सीमा पर भी कड़ी चौकसी बरती जा रही है.