- Advertisement -

लाइव बिहार: रिटायरमेंट से 5 महीने पहले वीआरएस लेने वाले पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय आज जेडीयू दफ्तर पहुंचे थे जहां उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. पहले खबर ये थी कि वो जदयू के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत कर सकते हैं.

लेकिन सीएम नीतीश से जदयू दफ्तर में मुलाकात करने का बाद निकले पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेये जेडीयू में एंट्री की खबर पर विराम लगाते हुए कहा कि मैं यहां सबको शुक्रिया अदा करने आया था. जब उनसे पूछा गया कि किस पार्टी में शामिल होंगे. इसपर उन्होंने कहा कि अभी तक इसपर कोई फैसला नहीं लिया है. पूर्व डीजीपी ने आगे कहा कि मुलाकात के दौरान कोई पोलिटिकक बात नहीं हुई है,सिर्फ नीतीश जी से मुलाकात हुई है.

गुप्तेश्वर पांडेय की नजर बक्सर सीट पर हैं. इसलिए वह बिना एनडीए में सीट बंटवारे के पहले किसी पार्टी में शामिल होना नहीं चाहते हैं. गुप्तेश्वर पांडेय को लग रहा था कि अगर वह जेडीयू में गए और बक्सर सीट जेडीयू के खाते में नहीं आई तो वह क्या करेंगे. बक्सर सीट पहले से ही बीजेपी की रही है. ऐसे में सीट अगर बीजेपी को मिलती है तो वह बीजेपी में भी शामिल हो सकते हैं. बक्सर सीट को देखते हुए गुप्तेश्वर पांडेय अपनी चुनावी रणनीति बनाने में जुटे हैं. अगर कल सीट बंटवारा हो जाए तो अगले दिन गुप्तेश्वर पांडेय जिसको भी बक्सर सीट मिलेगा उसमें शामिल हो सकते हैं. वह आगे का रास्ता अपना खुला रखना चाहते हैं. अगर वह जेडीयू में शामिल हुए तो परेशानी में पड़ जाएंगे. इसलिए वह जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here