बिहार चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद अब सियासी दल सीट बंटवारे को लेकर जल्द से जल्द रास्ता निकालना चाहती है. सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन में मचा रार थमने का नाम नहीं ले रहा है. मांझी के बाद अब रालोसपा ने भी महागठबंधन से मुंह मोड़ लिया है. रालोसपा चीफ उपेन्द्र कुशवाहा ने आज इसका ऐलान कर दिया है. उपेन्द्र कुशवाहा ने नया मोर्चा बना लिया है. कुशवाहा ने मायावती की पार्टी बसपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की तैयारी कर ली है.
उपेन्द्र कुशवाहा ने नया गठबंधन तैयार किया. बिहार की राजनीति में एक और गठबंधन सामने आया है. बसपा के साथ उपेन्द्र कुशवाहा ने गठबंधन का एलान किया है. जनवादी पार्टी सोशलिस्ट पार्टी में भी शामिल. जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के अध्यक्ष संजय चौहान भी मौजूद. बिहार बीएसपी प्रभारी रामजी सिंह गौतम मौजूद. बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष भरत बिन्द शामिल है.
उपेन्द्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने 15 साल में बिहार को रसातल में पहुंचाया. नीतीश कुमार से बिहार को मुक्त करना जरूरी. नीतीश कुमार 15 साल सिर्फ कुर्सी बचाने में लगे रहे. आज के विपक्ष से नीतीश को हटाना संभव नहीं. उपेंद्र कुशवाहा ने लालू राज पर भी बोला हमला. उन्होंने कहा कि लालू राज में लोग दोनो हाथों से पैसे बटोरते थे. पैसे के बिना कोई काम नहीं होता था. नीतीश कुमार भी पुराने 15 साल की तरह काम कर रही. बिहार में दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू है.
आगे उपेन्द्र कुशवाहा का लालू परिवार पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि लालू समय में शिक्षा व्यवस्था कैसी थी इसी से समझें कि लालू अपने दोनो बेटों को मैट्रिक भी पास नहीं करा पाये. आरजेड़ी और बीजेपी के बीच कुछ ना कुछ चल रहा है. आरजेडी ने जो निर्णय हाल में लिया है वो साबित करती है. नीतीश कुमार अपनी तुलना फेल विद्यार्थी से कर रहे हैं. 30 नम्बर वाले की तुलना में 17 नम्बर लाकर वाहवाही लूट रहे हैं.
बसपा के बिहार प्रभारी रामजी गौतम ने कहा कि बिहार में यूपी की बसपा जैसी सरकार बनाई जाएगी. मायावती ने यूपी में जैसी सरकार चलाई वैसी सरकार बनेगी. बिहार से अपराध पूरी तरह खत्म किया जायेगा. बिहार में नया विकल्प मिला है जिसे सब समर्थन दें.