- Advertisement -

Desk: आम बजट के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तीव्र उछाल देखने को मिल रहा है। पेट्रोल 1.26 रुपये, जबकि डीजल 1.27 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है। गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 90.07 रुपये जबकि डीजल की कीमत भी 82.98 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई।

दस दिनों के अंदर पांच दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में कोई वृद्धि नहीं हुई है। महज पांच दिन के अंदर ही पेट्रोल और डीजल की कीमत में क्रमश: 1.26 रुपये और 1.27 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। आम बजट के बाद किसी भी दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी नहीं आई है।

क्‍यों बढ़ रही कीमत

उल्लेखनीय होगा कि आम बजट 2021-22 में पेट्रोल और डीजल पर क्रमश 2.50 रुपये और चार रुपये प्रति लीटर की दर से एग्रीकल्चर इंफ्रास्ट्रक्चर एंड डेवलपमेंट सेस (एआइडीसी) लगाया गया है। साथ ही कहा गया था कि इन उत्पादों की खुदरा कीमतों में कोई वृद्धि नहीं होगी क्योंकि इन पर लगने वाले सीमा शुल्क या उत्पाद शुल्क में उसी हिसाब से कटौती भी की गई है। बता दें कि केंद्र सरकार अभी ब्रांडेड ब्लेंडेड पेट्रोल पर 34.16 रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क लगाती है जबकि डीजल पर 34.19 रुपये प्रति लीटर का उत्पाद शुल्क लगता है।

: 01 फरवरी 2021 :

पेट्रोल-88.81 रुपये लीटर

डीजल-81.71 रुपये लीटर

02 फरवरी – कीमतें यथावत

03 फरवरी- कीमतें यथावत

04 फरवरी-

पेट्रोल-89.15 रु लीटर

डीजल-82.07 रु लीटर

05 फरवरी

पेट्रोल-89.44 रु लीटर

डीजल-82.37 रु लीटर

06 फरवरी-कीमतें यथावत

07 फरवरी-कीमतें यथावत

08 फरवरी-कीमतें यथावत

09 फरवरी-

पेट्रोल-89.78 रु लीटर

डीजल-82.73 रु लीटर

10 फरवरी-

पेट्रोल-90.07 रु लीटर

डीजल-82.98 रु लीटर

कुल वृद्धि-

पेट्रोल-1.26 रु लीटर

डीजल-1.27 रु लीटर

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here