30% तक बढ़ेगा विमान किराया, पटना से दिल्ली के लिए अब 3300 से 11700 रुपए के बीच चुकाने होंगे

By Team Live Bihar 81 Views
2 Min Read

Desk: केंद्र सरकार ने गुरुवार को फ्लाइट कैपिसिटी और किराए पर नियंत्रण की अवधि 31 मार्च तक बढ़ा दी। वैसे विमानन कंपनियों को बैलेंस शीट सुधारने में मदद के लिए किराए की उच्चतम और न्यूनतम सीमा में 30 प्रतिशत तक इजाफा भी कर दिया। फिलहाल एयरलाइंस को 80 प्रतिशत प्री-कोविड कैपिसिटी इस्तेमाल करने की अनुमति है।

25 मई, 2020 से देश में विमानों का परिचालन बहाल हुआ। नए प्राइस बैंड के मुताबिक पटना से दिल्ली का इकाेनाॅमी क्लास का किराया 3300 से 11700 के बीच हाेगा। इसमें एयरपोर्ट का यूजर डेवलपमेंट शुल्क, यात्री सुरक्षा शुल्क और जीएसटी शामिल नहीं हैं।

भुवनेश्वर व काेच्चि के लिए एक-एक फ्लाइट 28 मार्च से
पहली बार 28 मार्च से काेच्चि-पटना-काेच्चि सेक्टर के बीच इंडिगाे की एक नई फ्लाइट शुरू हाेने वाली है। अब तक पटना से काेच्चि के लिए सीधी उड़ान नहीं थी। 28 मार्च से ही भुवनेश्वर-पटना-भुवनेश्वर के बीच इंडिगाे की एक फ्लाइट शुरू हाेने वाली है।

शहरपहलेनया किराया
दिल्ली3000-90003300-11700
मुंबई5500-157006100-20,400
काेलकाता2000-60002200-7800
चेन्नई5500-157006100-20,400
बेंगलुरु5500-157006100-20,400
अहमदाबाद5500-157006100-20,400
जयपुर3000-90003300-11700
अमृतसर3500- 100003900- 13000
वाराणसी2000- 60002200- 7800
लखनऊ2500-75002800-9800
हैदराबाद4500-130005000- 16,900
पुणे5500-157006100-20,400
Share This Article