तेजप्रताप यादव और अनुष्का यादव के रिलेशनशिप को लेकर लालू परिवार में मचे घमासान के बीच अनुष्का यादव के भाई आकाश यादव का बयान सामने आया है। पत्रकारों से बात करके हुए आकाश यादव ने कहा कि उन्होंने जो भी देखा है सोशल मीडिया के माध्यम से ही देखा।
आकाश यादव ने कहा कि एक लड़का-लड़की जब एडल्ट हों और वे खुद बोलें तो ज्यादा अच्छे से बात आएगी। दो एडल्ट लोगों का अगर विषय आता है तो हमें लगता है कि लड़का और लड़की दोनों बोलेंगे तो वो ज्यादा अच्छे से आएगा।
ये भी पढ़ें…CM नीतीश ने तेजस्वी को पिता बनने पर दी बधाई, इससे पहले कई नेताओं ने..