आंगनबाड़ी केंद्र में महीनों से नहीं खुला ताला
- Advertisement -

समेली (कटिहार): दलित समुदाय से आने वाले नौनिहालों को भी उचित पोषण आहार के साथ अच्छी प्रारंभिक शिक्षा मिल सके, इसके लिए समेकित बाल विकास परियोजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। लेकिन, इसके ठीक विपरीत समेली प्रखंड क्षेत्र के छोहार पंचायत वार्ड संख्या 9 दोलंगी के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 69 की सेविका कुमारी रूचि का केन्द्र कभी खुलता ही नहीं है। इस कारण से यहां पर आने वाले बच्चों को उचित शिक्षा व पोषाहार नहीं मिल पा रहा है ।

सबसे खास बात यह है कि इस संबंध में स्थानीय जनप्रतिनिधि व विभागीय आलाधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी केंद्र की सेविका और सहायिका के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। विभागीय अधिकारियों की इस अनदेखी का खामियाजा नौनिहालों को भुगतना पड़ रहा है। गौरतलब है कि बरंडी नदी तट पर बसे छोहार पंचायत के दोलंगी गांव के लोग सड़क, शिक्षा व अन्य सरकारी लाभों से वंचित अभाव ग्रस्त जिंदगी जी रहे हैं। यहां के लोगों को मुख्य मार्ग से जुड़ने के लिए सड़क तक नसीब नहीं है।

बरसात के दिनों में आवागमन के लिए नाव ही एकमात्र साधन है। ऐसे में पंचायत के पिछड़ा वार्ड होने की वजह से शासन द्वारा यहां के नौनिहालों के शारीरिक और मानसिक विकास की दिशा में उचित पोषाहार के साथ अच्छी प्रारंभिक शिक्षा मिल सके इसके लिए आंगनबाड़ी केंद्र खोला गया था। लेकिन केंद्र पर कार्यरत सेविका और सहायिका की मनमानी तथा महिला पर्यवेक्षिका व अन्य अधिकारियों की अनदेखी के कारण आंगनबाड़ी केंद्र नहीं खुल रहा है। स्थिति यह है कि केंद्र के गेट पर ताले लटकते रहते हैं। केंद्र के अंदर रखे सभी सामान में जंग खा गया और धूल की मोटी परत जमा हो गई है। इस सिलसिले में जिला मुख्यालय पर दोलंगी के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 69 की महिला पर्यवेक्षिका से जब इस बाबत जानकारी लेने की कोशिश की गयी तो बेलाग लहजे में उन्होंने कहा कि इस मसले पर वह कोइ बात नहीं करेंगी।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here