मुजफ्फरपुर: हत्या जैसे कांड को रोका नहीं जा सकता। घटना हो जाने के बाद चाहे जितनी तत्परता से पुलिस अपराधी को या उसके गैंग को दबोच ले, यह उतना ही अपेक्षित है जितना हत्या जैसी अनपेक्षित घटना को रोक पाना। हत्या जैसे अपराध से अलग और भी अपराध होते हैं जिनको लेकर पुलिस हमेशा संदेह के दायरे में रहती है, फिर भी वह अपना काम करती है और परिणाम भी देती है जो एक सभ्य समाज के लिए अपेक्षित है।
मुजफ्फरपुर जैसे व्यावसायिक रूप से अत्यंत महत्वपूर्ण शहर की बात की जाय तो विधि-व्यवस्था की दृष्टि से यहां का व्यवसायी वर्ग ही सबसे ज्यादा अपराधियों के निशाने पर होता है। जबकि , यह ऐसा अपराध है जिसे पुलिस की सक्रियता से होने से रोका जा सकता है लेकिन निराशाजनक तरीके से इस फ्रंट पर मुजफ्फरपुर पुलिस असफल ही साबित हुयी है। ताजा मामला बीते शनिवार की देर रात किराना व्यवसायी की दुकान में घुसकर गोलीबारी करने का है जिसमे तीन लोग गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस घटना का अपडेट यह है कि एक घायल की मृत्यु हो गयी है जबकि शेष दो जीवन से संघर्ष कर रहे हैं।इसमें निराश करने वाली बात यह है कि अपराधी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं ।
मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा बाजार के पास शनिवार की देर शाम 4 बदमाशों ने किराना दुकान पर फायरिंग की थी। किराना दुकानदार समेत 3 लोगों को गोली लगी थी। घायलों में नंदलाल साह, इनके बेटे नीरज कुमार और नंदलाल के भाई विजय प्रभाकर थे। इनमें विजय प्रभाकर की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। विजय प्रभाकर को सिर में एक गोली लगी थी। वह पंचायत के पूर्व सरपंच थे। बाकी दोनों का इलाज चल रहा है।
घटना के 24 घंटे से अधिक बीत गए लेकिन किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना के विरोध में रविवार सुबह में इलाके के लोगों ने सड़क को जाम किया था, लेकिन पुलिस ने लोगों को समझा-बूझकर सड़क जाम मुक्त करवाया ।
मीनापुर थाना की पुलिस ने बताया कि घटना के बाद वरीय अधिकारी के निर्देश पर पुलिस की विशेष टीम गठित की गई। जो घटना की जांच कर रही है। पुलिस टीम लगातार काम रही है। इस दौरान कई लोगों से घटना को लेकर पूछताछ की गयी है। इसके साथ ही आसपास के हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है।
दरअसल जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के नेउरा में शनिवार शाम साढ़े 6 बजे थोक किराना दुकान में घुस कर अपराधियों ने गोलियां बरसाईं। गोलीबारी में काउंटर पर बैठे नीरज और नंदलाल साह जख्मी हो गए। जबकि बचाव में सड़क के दूसरे किनारे से पहुंचे नीरज के चाचा विजय को भी अपराधियों ने गोली दाग दी थी। काउंटर से दो-तीन लाख कैश भी लूट लिए।
दुकान के अंदर, गेट व बाहर में चार खोखा बरामद किए गए। तीनों जख्मियों को लेकर लोग एसकेएमसीएच पहुंचे। एसकेएमसीएच में व्यवस्था नहीं होने पर हंगामा करते हुए निजी नर्सिंग होम में तीनों को भर्ती कराया गया।