योगी के पहुंचते ही रैली में लगे ‘जय श्रीराम’ के नारे, बोले- हम सबका विकास कर रहे, विपक्ष मजहब के नाम पर विघटन की राजनीति

By Team Live Bihar 75 Views
3 Min Read

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कैमूर के रामगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आरजेडी पर हमला बोला. योगी ने कहा कि विकास का पैसा डकारने वाले लोगों से बिहार की जनता को सावधान रहने की जरूरत है. ये लोग बिहार का विकास का पैसा परिवार पर खर्च करते हैं.

योगी ने रामगढ़ की जनता को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि इस चुनाव में एक तरफ विकास की योजनाओं को लेकर काम करने वाली सरकार है तो दूसरी तरफ जाति,भाषा,क्षेत्र के नाम पर लड़ाने वाली पार्टियां. हम लोग सबका साथ, सबके विकास की बात करते हैं, वो लोग देश के संसाधनों पर एक मज़हब विशेष के अधिकार की बात करते हैं। ये मानसिकता देश को विघटन की ओर ले जाती है.

योगी ने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि वह भगवान राम की जन्‍मभूमि से आए हैं. उन्‍होंने कहा कि बिहार और यूपी का चोली दामन का साथ है. पिछले सात महीने के कोरोना संकट के दौरान सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन, गरीब कल्‍याण रोजगार सम्‍मान योजना सहित केंद्र सरकार की तमाम लोक कल्‍याणकारी योजनाओं का उल्‍लेख करते हुए योगी ने भीड़ से पूछा कि क्‍या विपक्षी दलों की सरकार होती तो यह होता। योगी ने कहा कि बिहार ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में निरंतर तरक्‍की की है। सोने पर सुहागा ये है कि केंद्र में मोदी जी की सरकार है। सरकार ने सभी वर्गों के विकास के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी पिछले छह साल से हर क्षेत्र में देश की प्रगति और लोगों की भलाई के लिए दिन रात जुटेे हैं। उन्‍होंने कहा कि यूपी बिहार के इस अभिन्‍न सम्‍बन्‍ध के नाते ही वह चुनाव में एनडीए के उम्‍मीदवारों के समर्थन में मतदान की अपील करने आए हैं.

यूपी के सीएम ने अपने भाषण की शुरुआत इस बात से की कि वह भगवान श्रीराम की जन्‍मभूमि से आए हैं। अपने भाषण को विराम देते हुए भी उन्‍होंने ‘जय-जय श्रीराम’ का उद्घोष किया। उन्‍होंने लोगों से बिहार के चुनाव में एनडीए उम्‍मीदवारों को जिताने की अपील की।

Share This Article