असदुद्दीन ओवैसी पटना आकर अमित शाह को दिया करारा जवाब, बोले-मुसलमान के नाम पर सबका आरक्षण खत्म करने की साजिश

By Aslam Abbas 114 Views
4 Min Read
पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते असदुद्दीन ओवैसी

पटनाः लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में कई पार्टी के बड़े नेताओं का बिहार आगमन हो रहा है। इसी बीच एआईएमआईएम (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) पटना पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने देश आरक्षण को लेकर चल रहे राजनीति पर खुलकर बोला है। उन्होंने कहा कि आज देश में मुसलमान के नाम पर दलितों के साथ नाइंसाफी करने की बड़ी साजिश रची जा रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा और आरएसएस (RSS) का असली मकसद देश से आरक्षण को ही खत्म करने का है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश का प्रधानमंत्री नहीं बने। किसी भी सूरत में रोकना ही होगा।

नरेंद्र मोदी तीसरी बार नहीं बनेंगे PM

लोकसभा के सातवें चरण के चुनाव प्रचार के लिए AIMIM चीफ असदुद्दीन औवेसी पटना पहुंचे। असदुद्दीन ओवैसी काराकाट में चुनाव प्रचार करेंगे। इसके बाद पटना में भी उनका चुनावी कार्यक्रम है। वहीं पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने सवालों के जवाब में कहा कि, ”देश की जनता तय करेगी लेकिन हम तो उम्मीद कर रहे हैं कि तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ना बनें.” इसके अलावा इस दौरान ओवैसी ने अमित शाह के एक बयान पर भी जवाब दिया। बता दें कि इस सवाल पर कि, ”केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोगों से कहा है कि, ‘बीजेपी को 400 सीटों से जिताएं वो मुस्लिम आरक्षण को खत्म कर देंगे.’ इस के जवाब में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ”वो तो सबका ही आरक्षण बंद कर देंगे. संविधान खत्म कर देंगे. ये सब उनके इरादे हैं।

अमित शाह ने आरक्षण पर दिया था बयान

दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पिछले शुक्रवार को आरके सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करने आरा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा था कि, ”आप भारतीय जनता पार्टी को 400 पार करा दो ये मुस्लिम आरक्षण रद्द करके हम पिछड़ा अति पिछड़ा को देने का काम करेंगे। इस भाषण के बाद बिहार की सियासत में भारी बवाल मच गया था। विपक्ष के सभी नेता अमित शाह पर हमलावर हो गए थे। हालांकि इस तरह के बयान से देश में हिन्दू वोट को एक तरफ लाने की कोशिश बताई जा रही है।

अख्तरुल ईमान MY समीकरण पर खूब बोले

वहीं, दूसरी ओर पिछले शुक्रवार को एआईएमआईएम के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने मीडिया से बातचीत में एमवाई समीकरण को लेकर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि, ”आज कोई एमवाई समीकरण की बात नहीं करता. कभी लालू यादव किया करते थे. मैं उनकी इज्जत करता हूं. अब तेजस्वी ने साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी ए टू जेड की पार्टी है और बात अगर नीतीश कुमार की है तो नीतीश कुमार कब क्या बोल दें किसी को पता नहीं.” वहीं आगे उन्होंने ये भी कहा था कि, ”एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के चुनावी सभा में आने से प्रभाव जरूर पड़ेगा.’

ये भी पढ़ें…पटलिपुत्रा की रैली में RJD पर खूब गरजे PM मोदी, कहा-मनेर की लड्डू में बहुत ताकत है..4 जून को हो जायेगा फैसला

Share This Article