अररिया जिले में एक पुलिस पदाधिकारी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है। छापेमारी करने गए फुलकाहा थाना में तैनात ASI राजीव रंजन मल की मौत हो गयी। कुख्यात गांजा तस्कर को पकड़ने गयी पुलिस के साथ धक्का-मुक्की की गयी, जिसमें एएसआइ नीचे गिर गए और मौत हो गयी। एएसआई का शव सदर अस्पताल अररिया में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार एएसआई मुंगेर निवासी राजीव रंजन मल के पिता का नाम अनिल मल बताया जाता है। उनकी ज्वाइनिंग 2007 में हुई थी। बताया जा रहा है कि राजीव रंजन मल फुलकाहा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में छापामारी करने देर गये थे।
खबर के मुताबिक पोसदाहा पंचायत की मुखिया कंचन देवी पति सुभाष यादव की बेटी की शादी हो रही थी। शादी समारोह में गांजा और शराब तस्करों का भी जमावड़ा लगा हुआ था। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात गांजा तस्कर अनमोल यादव भी शादी में शामिल हुआ है। जिसके बाद फुलकाहा थानाध्यक्ष दलबल के साथ अनमोल यादव को पकड़ने पहुंचे थे।
पुलिस ने गांजा तस्कर अनमोल यादव को गिरफ्तार भी कर लिया। लेकिन इस दौरान शादी समारोह में शामिल उसके समर्थकों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिस के कब्जे से अनमोल यादव को छुड़ा लिया गया. इस दौरान धक्का-मुक्की में एएसआइ राजीव मल गिर गए और उनकी हालत बिगड़ गयी. अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
एसपी अंजनी कुमार ने कहा कि नरपतगंज निवासी एक अपराधी अनमोल यादव के आने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. अपराधी को पुलिस ने पकड़ भी लिया था. लेकिन इस दौरान अपराधी के सहयोगी ग्रामीणों ने उसे पुलिस के कब्जे से छुड़वा लिया. इस दौरान पुलिस से धक्का-मुक्की हुई. जिसमें एएसआइ राजीव मल अचेत होकर गिर गए. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मृत्यु हो गयी. एसपी ने पीटकर हत्या किए जाने की बात को खारिज किया।