Sarbananda Sonowal
Sarbananda Sonowal
- Advertisement -

गुवाहटी, असम।

असम विधानसभा के ग्रीष्मकालीन अधिवेशन के तीसरे दिन दो प्रमुख विधेयकों को सदन ने पारित कर दिया. विधेयकों के पारित होने पर विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी और मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने दोनों विभागों के मंत्रियों और सदन के सभी सदस्यों का आभार जताया.

बुधवार को सदन में 10 विधेयकों को पारित किया गया. 10 विधेयकों में 2 विधेयक बेहद महत्वपूर्ण हैं. सदन में पारित विधेयकों में शिक्षा मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा द्वारा प्रेषित सदी साधनी राज्य विश्वविद्यालय विधेयक है. यह विधेयक के पारित होने पर विधानसभा अध्यक्ष गोस्वामी ने शिक्षा मंत्री का धन्यवाद ज्ञापित किया.

वहीं सदन में पारित अन्य महत्वपूर्ण विधेयक में ‘असम धरोहर (मूर्त) सुरक्षा, बचाव, संरक्षण और रखरखाव विधेयक-2020’ शामिल है. राज्य के धरोहरों के संरक्षण विधेयक के पारित होने के बाद मुख्यमंत्री सोनोवाल ने सदन में अपना संबोधन रखा.

उन्होंने सती साधनी राज्य विश्वविद्यालय और धरोहर संरक्षण विधेयक पारित किए जाने के लिए मंत्री और सदन के सभी सदस्यों का आभार ज्ञापित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों विधेयकों के पारित करने में अपना सहयोग देने वाले सभी सदस्यों का मैं आभार ज्ञापित करता हूं.

उन्होंने कहा कि आज के दिन को राज्य की जनता हमेशा याद रखेगी. उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक क्षेत्रों के संरक्षण वाला विधेयक हमारे जातीय जीवन व स्वाभिमान की रक्षा करेगा.

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here