- Advertisement -

-पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों के दौरान 3966 नये मरीज

गुवाहाटी, 05 सितम्बर (हि.स.). सिक्किम समेत पूर्वोत्तर के आठों राज्यों में कोरोना के मरीजों की संख्या में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है. हालांकि, स्वस्थ होने वाले मरीजों की दर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. जबकि, तेजी से बढ़ रहे नये मरीजों की संख्या बेहद डरा रही है. पूर्वोत्तर में सबसे अधिक मामले असम में, दूसरे नंबर पर त्रिपुरा व तीसरे पर मणिपुर है.

पूर्वोत्तर में पिछले 24 घंटों के दौरान 3966 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. इस तरह संक्रमितों की कुल संख्या 156262 हो गई है. जिसमें से 115930 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों में कुल 2578 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए हैं. जबकि, 39794 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं, 544 मरीजों की मौत हो गई है, जबकि 05 मरीज पूर्वोत्तर से बाहर चले गए हैं.

असम में नये मरीजों की संख्या 2891 शिनाख्त हुई है. राज्य में कुल मरीजों की संख्या 121225 है. जबकि, 92718 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटे में 2020 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं, 28159 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. इस बीच 345 मरीजों की मौत हुई है तथा 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.

त्रिपुरा नये मरीजों की संख्या 524 शिनाख्त हुई है. कुल मरीजों की संख्या 13833 हो गई है. जबकि, 8212 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 179 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 5472 मरीजों का इलाज चल रहा है. 129 मरीजों की अब तक मौत हो गई है.

मणिपुर में 90 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में मरीजों की कुल संख्या 6699 हो गई है, वहीं 4899 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 125 मरीज स्वस्थ हुए हैं. जबकि, 1814 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. अब तक 35 मरीज की मौत हो चुकी है.

अरुणाचल प्रदेश में 201 मरीजों की शिनाख्त हुई है. मरीजों की कुल संख्या 4775 हो गई है. वहीं 3280 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं. पिछले 24 घंटे में 113 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 1487 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. 08 मरीजों की अब तक मौत हुई है.

नगालैंड में 41 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. कुल मरीजों की संख्या 4107 हो गई है. राज्य में 3351 मरीज स्वस्थ्य हुए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 37 मरीज स्वस्थ हुए हैं. 736 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. 08 मरीजों की हुई मौत.

मेघालय में 108 नये मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2734 हो गई है. जिसमें से 1468 मरीज स्वस्थ्य हो गए हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 75 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 1252 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. जबकि 14 मरीजों की मौत हो चुकी है.

सिक्किम में 105 मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1843 हो गई है. वहीं 1321 मरीज स्वस्थ्य हो गये हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 17 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 509 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. जबकि, 05 मरीजों की मौत हो चुकी है.

मिजोरम में 06 मरीजों की शिनाख्त हुई है. राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1046 हो गई है. जबकि, 681 मरीज स्वस्थ्य हो चुके हैं. पिछले 24 घंटों के दौरान 12 मरीज स्वस्थ हुए हैं. वहीं 365 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं 02 मरीज राज्य से बाहर चला गया है.

हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद

 

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here