असम में गुरुवार को कुल 3054 लोग कोरोना संक्रमितों पाए गए हैं. वहीं 07 मरीजों की इस बीमारी के चलते मौत हो गई है. हालांकि पिछले 24 घंटों के दौरान 48846 लोगों की जांच की गई है. राज्य में फिलहाल संक्रमितों का आंकड़ा 06.25 फीसद है.
राज्य में कोरोना से अब तक कुल 330 व्यक्तियों की मौत हुई है. यहां बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले बेहद गंभीर होते जा रहे हैं. गुरुवार को भी 07 कोरोना रोगियों का निधन हो गया. मृतकों की पहचान लखन गोवाला (55, डिब्रूगढ़), निर्मला गोगोई (43, डिब्रूगढ़); रोमेन बरठाकुर (54, शिवसागर); बिमला नंद दास (80, कामरूप-मेट्रो), जुगल किशोर दास (34, कामरूप-मेट्रो); प्रियनाथ दास (58, बारपेटा) और कबिता बर्मन (33, नलबारी) के रूप में की गई है.
एक दिन में कामरूप (मेट्रो) जिला में 735 , डिब्रूगढ़ जिला में 198 नगांव कछार में 192 और होजाई जिला में 176 मरीजों की शिनाख्त हुई है.इस संबंध में राज्य के वित्त, स्वास्थ्य आदि मामलों के मंत्री डॉ हिमंत विश्वशर्मा ने गुरुवार की देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
बता दें कि असम में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 118333 हो गई है. जबकि, 88726 मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, 29274 मरीजों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. 03 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं.
हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद