b.Ed
दुर्घटना की सांकेतिक तस्वीर
- Advertisement -

पटना डेस्कः बीएड (B-Ed) संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन बिहार के कई जिलों में आयोजित की गई है। लेकिन बिहार के दरभंगा (Darbanga) में जिले में एक छात्रा हादसे की शिकार हो गई है। दरअसल सालभर की मेहनत के बाद एग्जाम में स्टूडेंट अपनी आगे की किस्मत तय करते हैं, लेकिन कई बार परीक्षा से ठीक पहले हादसे हो जाते हैं और स्टूडेंट्स परीक्षा देने से वंचित रह जाते हैं। यह दर्द छात्र के अलावा कोई और नहीं समझ सकता है। एक ऐसा ही मामला बीएड (B.Ed) संयुक्त प्रवेश परीक्षा देने के लिए एक छात्रा दरभंगा पहुंची और रास्ते में ही हादसे का शिकार हो गई।

B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 43 केंद्रों पर

दरअसल, B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा 25 जून को 11 बजे सुबह से लेकर 1 बजे दोपहर तक दरभंगा जिला मुख्यालय के कुल 43 परीक्षा केंद्रों पर हो रही है। जिसको लेकर बड़ी संख्या में स्टूडेंट परीक्षा देने के लिए अहले सुबह से ही केंद्र पर पहुंचे। उसी क्रम में दरभंगा शहर के कर्पूरी चौक के पास ट्रक और टेम्पू के बीच हुई टक्कर में समस्तीपुर से B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने जा रही निशु कुमारी घायल हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायल छात्रा को इलाज के लिए DMCH में भर्ती कराया गया। जहां पीड़िता का इलाज चल रहा है। वहीं परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

लहेरियासराय से आ रहा था ऑटो

वहीं, मौके पर मौजूद B.Ed संयुक्त प्रवेश परीक्षा में शामिल होने पहुंचे छात्र राकेश कुमार ने बताया कि ट्रक दरभंगा की ओर आ रहा था और ऑटो लहेरियासराय से दरभंगा की ओर कुंवर सिंह महाविद्यालय परीक्षा केंद्र पर जा रहा था। उसी दौरान ऑटो ने जैसे ही कट मारा, तो वह ट्रक में जाकर लगा। ट्रक भी स्पीड में था और उसमें लोहा भी निकला हुआ था। वही लोहा छात्रा के सिर में जाकर लग गया और उसके माथे को फाड़ दिया। छात्रा बीएड की प्रवेश परीक्षा देने आई थी। घटना के बाद से स्थानीय लोगों में पलिस और प्रशासन के खिलाफ काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

बिहार के सभी जिलों में B.Ed प्रवेश परीक्षा

बिहार के सभी बीएड कॉलेजों में नामांकन के लिए एक साथ संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। इसी के माध्यम से सभी कॉलेजों में नामांकन होगा। खासकर बिहार में जिस तरह से बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली हुई थी, उसके कारण बिहार में बीएड करने वालों छात्रों की संख्या अच्छी खासी देखी जा रही है। शिक्षा के क्षेत्र में नौकरी को लेकर युवाओं में काफी उत्साह और जोश देखा जा रहा है। साथ ही राज्य सरकार भी नौकरी को लेकर खूब प्रचार और प्रसार भी कर रही है, जिसकों लेकर बिहार में राजनीति भी खूब की जा रही है। इसके अलावा सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग आरोप-प्रत्यारोप भी लगा रहे हैं।

हालांकि प्रवेश परीक्षा के दौरान इस तरह की घटनाएं हमेश होती रहती है, लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई खास योजना नहीं बनाई जाती है। किसी तरह की घटना होने के बाद प्रशासन की नींद तो खुलती है, लेकिन कार्रवाई कुछ नहीं होती है।

ये बी पढ़ें…नीट पेपर लीक में CM नीतीश और उनके नेता फंसे, चिराग पासवान की भी तस्वीर वायरल

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here