- Advertisement -

लौरिया बगहा मुख्य सड़क विशनपुरवा टोल गेट के सामने सैकड़ों किसानों ने गन्ने से लदे ट्रैक्टर के साथ प्रदर्शन किया. इस दौरान घंटों हाईवे को जाम किया गया. किसानों का आरोप है कि टोल कर्मचारी मनमाने ढंग से टोल टैक्स वसूल रहे हैं. जबकि गन्ने से लदे ट्रैक्टर का कहीं भी टोल टैक्स नहीं लगता है.

किसानों का कहना है कि टोल गेट पर मनमाने ढंग से पैसा लिया जा रहा है. जबकि कहीं भी गन्ने से लदे ट्रैक्टर का किसानों से टोल टैक्स नहीं लिया जाता है. जिस कारण हम लोगों ने सुबह से ही टोल गेट के पास अपने ट्रैक्टर को खड़ाकर सड़क जाम किया है.

किसानों कि मांग है कि टोल अधिकारी अपना कागज दिखाएं. जब तक कोई आथोराईज कागज टोल कर्मी नहीं दिखाएंगे तब तक हमारा प्रदर्शन जारी रहेगा और ऐसे ही सड़कों पर गन्ने से लदा ट्रैक्टर खड़ा रहेगा.

वहीं, इस संबंध में टोल इंचार्ज संतोष सिंह ने बताया की जो भी कमर्शियल सामान है उसी पर टोल टैक्स लिया जा रहा है. जैसे की गिट्टी, बालू, ईंट, गन्ना पर टोल टैक्स लिया जाता है. जबकि अन्य सामान जैसे धान, गेहूं, पुआल, भुसा और मशीनरी के सामानों पर कोई टैक्स नहीं है.

वहीं, इस संबंध में टोल इंचार्ज संतोष सिंह ने बताया की जो भी कमर्शियल सामान है उसी पर टोल टैक्स लिया जा रहा है. जैसे की गिट्टी, बालू, ईंट, गन्ना पर टोल टैक्स लिया जाता है. जबकि अन्य सामान जैसे धान, गेहूं, पुआल, भुसा और मशीनरी के सामानों पर कोई टैक्स नहीं है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here