- Advertisement -

लाइव बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के तहत 71 विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे तक 33.10 प्रतिशत मतदान होने की सूचना प्राप्त हुई है। इस बीच गया जिले के टिकारी विधानसभा में महागठबंधन के उम्मीदवार पर हमला होने की खबर मिली है। प्रत्याशी के गाड़ी का शीशा तोड़ा गया है। वहीं उम्मीदवार का आरोप है कि दो राउंड फायरिंग भी की गई है।

बता दें कि गया जिले में दोपहर एक बजे तक 32.90 प्रतिशत मतदान हुआ है। गुरूआ में 22.30 प्रतिशत, शेरघाटी में 15.00 प्रतिशत, इमामगंज में 24.00 प्रतिशत, बाराचट्टी में 16.93 प्रतिशत, बोधगया में 23.00 प्रतिशत, गया टाउन में 17.00 प्रतिशत, टिकारी में 15.76 प्रतिशत, बेलागंज में 23.00 प्रतिशत, अतरी में 11.00 प्रतिशत एवं वजीरगंज में 23.00 प्रतिशत होने की खबर है।

बिहार विधानसभा के पहले चरण में कड़ी निगरानी और चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कोविड-19 को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए बुधवार की सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ। पहले चरण में दो करोड़ 14 लाख 84 हजार 787 मतदाता, जिनमें 78791 सर्विस मतदाता शामिल हैं, अपने अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्धसैनिक बलों के जवानों की तैनाती किए जाने के साथ कुल 31,380 मतदान केन्द्रों के लिए 31,380-31,380 सेट इवीएम एवं वीवीपैट का प्रबंध किया गया है।

आज जिन विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हो रहा है उनमें से 35 संवेदनशील अथवा अति संवेदनशील हैं, जहां मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम पांच एवं चार बजे निर्धारित किया गया, जबकि बाकी अन्य विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय शाम छह बजे तक जारी रहेगा।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here