बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने भागलपुर में भू-माफिया और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ सख़्त रुख अपनाया है। उन्होंने साफ शब्दों में चेतावनी दी कि जमीन से जुड़े मामलों में अब टालमटोल और मिलीभगत बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यह कार्रवाई सिर्फ शुरुआत है और मार्च के बाद भू-माफिया के खिलाफ बड़े स्तर पर अभियान चलाया जाएगा।
- Bhagalpur Land Mafia Action Vijay Sinha: लंबित मामलों में तुरंत फैसला सुनाने का आदेश
- Bhagalpur Land Mafia Action Vijay Sinha: नवगछिया एसपी को भू-माफिया की सूची बनाने का निर्देश
- Bhagalpur Land Mafia Action Vijay Sinha: बथान जलाने और जबरन सामान हटाने का मामला
- Bhagalpur Land Mafia Action Vijay Sinha: ‘निसहाय का सहाय सरकार बनेगी’
भागलपुर दौरे के दौरान उन्होंने अंचल कार्यालयों, थाना स्तर और जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े किए। कई पीड़ितों की शिकायतें सुनने के बाद उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही कड़े निर्देश जारी किए।
Bhagalpur Land Mafia Action Vijay Sinha: लंबित मामलों में तुरंत फैसला सुनाने का आदेश
कई अंचलों में सीओ द्वारा जानबूझकर मामलों को लटकाया जा रहा है। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि नियम के अनुसार यदि एक पक्ष तीन बार सुनवाई में उपस्थित नहीं होता है तो सीओ को फैसला सुनाने का अधिकार है, लेकिन कई मामलों में छह-छह तारीख बीत जाने के बावजूद निर्णय नहीं लिया गया।
इस पर नाराज़गी जताते हुए विजय सिन्हा ने सीओ को तुरंत लंबित मामलों में फैसला सुनाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सिस्टम की कमजोरी का खामियाजा आम लोगों को नहीं भुगतना चाहिए।
यह भी पढ़े : https://livebihar.com/patna-news-patna-junction-danapur-master-plan/
Bhagalpur Land Mafia Action Vijay Sinha: किसान को खेती से रोके जाने का मामला उठा

रंगरा चौक अंचल के रुपेश कुमार ने शिकायत की कि भू-माफिया उन्हें अपनी ही जमीन पर खेती नहीं करने दे रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि सीओ कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और एक पक्ष के अनुपस्थित रहने के बावजूद फैसला नहीं सुनाया जा रहा है।
इस पर उपमुख्यमंत्री ने सीओ से सीधे पूछा कि काम कब तक पूरा होगा। सीओ द्वारा एक सप्ताह का समय मांगने पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि नियत ठीक रखिए, तो सिस्टम भी ठीक हो जाएगा।
Bhagalpur Land Mafia Action Vijay Sinha: नवगछिया एसपी को भू-माफिया की सूची बनाने का निर्देश
उपमुख्यमंत्री ने नवगछिया के एसपी को स्पष्ट निर्देश दिया कि क्षेत्र में सक्रिय भू-माफिया की सूची तैयार की जाए। उन्होंने जिलाधिकारी को ऐसे लोगों के खिलाफ सीसीए (क्राइम कंट्रोल एक्ट) के तहत सख़्त कार्रवाई करने का आदेश दिया।
विजय सिन्हा ने कहा कि जमीन हड़पने, फर्जी कागजात बनाने और गरीबों को डराने वाले लोग समाज के लिए खतरा हैं और इन पर अब रहम नहीं किया जाएगा।
Bhagalpur Land Mafia Action Vijay Sinha: झूठे केस कराने वालों पर होगी जेल की कार्रवाई
सबौर के जगत कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि स्थानीय थानाध्यक्ष ने दूसरे पक्ष से मिलकर उनके खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत झूठा मुकदमा दर्ज कराया। इस पर उपमुख्यमंत्री ने एसएसपी को निर्देश दिया कि संबंधित थाना प्रभारी को हटाने की कार्रवाई की जाए।
उन्होंने कहा कि झूठे केस दर्ज कराने वाले समाज के कलंक हैं और ऐसे लोगों पर भी केस दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
Bhagalpur Land Mafia Action Vijay Sinha: बथान जलाने और जबरन सामान हटाने का मामला
बाथ निवासी रामदेव मंडल ने शिकायत की कि कुछ लोगों ने उनका बथान जला दिया और बाथ थानाध्यक्ष ने जबरन सारा सामान हटवा दिया। उन्होंने बताया कि उनके पास 12 डिसमल जमीन है।
इस पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यदि अतिरिक्त गैर-मजरूआ जमीन है तो कार्रवाई हो, लेकिन कानून के दायरे में और सभी मामलों में समान रूप से होनी चाहिए।
Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr
Bhagalpur Land Mafia Action Vijay Sinha: जाली केवाला पर एफआईआर का निर्देश
गोराडीह अंचल के मंजर आलम ने जाली केवाला का मामला उठाया। इस पर विजय सिन्हा ने दोषियों पर तुरंत एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया। उन्होंने सीओ से सख़्त लहजे में पूछा कि कार्रवाई करने से हाथ क्यों थर-थराता है।
उन्होंने एडीएम को पूरे मामले की निगरानी करने का आदेश दिया।
Bhagalpur Land Mafia Action Vijay Sinha: ‘निसहाय का सहाय सरकार बनेगी’
बिहपुर की अनिता देवी ने कहा कि वह निसहाय हैं और उनका काम नहीं हो रहा है। इस पर उपमुख्यमंत्री ने भावुक अंदाज़ में कहा कि निसहाय का सहाय सरकार बनेगी और किसी भी गरीब के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।
उन्होंने आम लोगों से कहा कि अभी यह केवल ट्रेलर है, मार्च के बाद भू-माफिया पर असली कार्रवाई शुरू होगी।
Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

