दशरथ मांझी के बेटे थामेंगे कांग्रेस का हाथ? JDU में नजरअंदाजी के चलते पाला बदलने की चर्चा तेज

By Aslam Abbas 111 Views
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां चुनावी रणनीति बनाने में जुटी हुई है। ऐसे में माउंटेन मैन के नाम से मशहूर दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। भागीरथ मांझी के साथ पूर्व राज्यसभा सांसद अली अनवर और कुम्हार समाज के नेता मनोज प्रजापति भी कांग्रेस में शामिल होंगे। ताकी चुनाव में दलित और मुसलमान वोट को अपने पाले में किया जा सके।

भागीरथ मांझी, अली अनवर, मनोज प्रजापति तीनों नेता महादलित, अल्पसंख्यक और पिछड़ा समाज से हैं। इन नेताओं को पार्टी में शामिल कराकर कांग्रेस संदेश दे रही है कि साल के अंत में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर वो गंभीर है।

बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले भागीरथ मांझी ने जेडीयू का दामन थामा था। अब वे कांग्रेस में शामिल होने वाले हैं। इसी साल 18 जनवरी को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जब पटना पहुंचे थे तो उन्होंने भागीरथ मांझी को सम्मानित किया था। उसके बाद से ही उनके कांग्रेस में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थे।

बिहार में कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने में जुटी हुई है। अगले महीने फरवरी में कांग्रेस जय बापू, जय भीम, जय संविधान सम्मेलन का आयोजन भी करने वाली है जिसकी शुरुआत चंपारण से होगी।

ये भी पढ़ें…CM नीतीश की चौथे चरण की प्रगति यात्रा का शेड्यूल जारी, इन जिलों का करेंगे दौरा

Share This Article