भाजपा सांसद
भाजपा सांसद
- Advertisement -

अररिया: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इन दिनों हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर हैं। बीजेपी ने भले ही इसे गिरिराज सिंह की निजी यात्रा बताकर किनारा कर लिया, लेकिन बीजेपी सांसद प्रदीप सिंह का गिरिराज की सभा में दिया बयान चर्चा में है। प्रदीप सिंह ने कहा है कि अगर अररिया में रहना है तो हिन्दू बनना होगा।
सांसद प्रदीप सिंह ने ये भी कहा कि खुद को हिन्दू बोलने में भला कैसी शर्म? जब बेटे-बेटी की शादी करनी हो तब जात-पात खोज लीजिए, लेकिन जब हिन्दुओं की एकजुटता की बात हो तो पहले हिन्दू बनिए बाद में जाति को ढूंढिए।

बीजेपी सांसद का ये बयान 20 अक्टूबर का बताया जा रहा है। इस दिन हिन्दू स्वाभिमान यात्रा के साथ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह देर रात अररिया पहुंचे थे। यहां गिरिराज सिंह ने सांसद पप्पू यादव का नाम ना लेते हुए उन पर तंज कसा था।
उन्होंने कहा था कि पूर्णिया में लोग कह रहे हैं कि मेरी लाश से गुजरना होगा। गिरिराज सिंह ने कहा कि मैं लाश पर नहीं बल्कि जिन्दा लोगों की छाती से होकर हिन्दू स्वाभिमान यात्रा पर निकला हूं।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह अररिया आरएस स्थित ठाकुरबाड़ी में भगवान श्रीकृष्णा की आरती में शामिल हुए थे। यहां स्वामी दीपांकर महराज ने भी मंदिर में आरती पूजा की थी। इस मौके पर अररिया आरएस बाजार के लोगों ने गिरिराज सिंह को माला पहनाकर स्वागत किया था और कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ने तलवार का प्रदर्शन भी किया था।
राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि भाजपा सांसद ने संविधान और संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ जाकर बयान दिया है। यह कहीं से उचित नहीं है। हमारा देश गंगा-यमुना संस्कृति का गवाह रहा है। भारत की ख़ूबसूरती है कि सभी धर्म, जाति, महजब के लोग धार्मिक आजादी के तहत अपने धार्मिक काम करें, लेकिन भाजपा के नेता नफरत की राजनीति को बढ़ावा दे रहे हैं। समाज में जहर घोला जा रहा है, जो कहीं से उचित नहीं है। जदयू की खमोशी से यह पता चलता है कि बिहार में नफरत फैलाने की खुली छूट सरकार की ओर से मिली हुई है। सरकार के स्तर से इस तरह के नफरती भाषा बोले जाने वालों पर कार्रवाई नहीं किया जाना देश के संविधान और संवैधानिक व्यवस्था को कमजोर करता है। इस तरह के बयानों पर रोक लगाने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाना चाहिए। ऐसे लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए जो संविधान और संवैधानिक व्यवस्था के खिलाफ बयान दे रहे हैं।

वहीं सोमवार को गिरिराज सिंह ने किशनगंज में कहा कि हिन्दू भाइयों को बोलने आया हूं कि बंटोगे तो कटोगे। किसी से भी डरना नहीं है, ना ही डराना है। अगर बांग्लादेश के विभाजन के वक्त लोगों का बंटवारा हो चुका होता तो आज बांग्लादेशी घुसपैठ नहीं करते। वह लोग जो ये कहते है कि हिंदुस्तान किसी के बाप का नहीं है। तो मैं ये कहता हूं कि भारत हमारे बाप का है, प्रभु श्री राम का है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के सीमांचल में माहौल बिगाड़ने वाले आरोप पर बोला कि माहौल बना हुआ कहां है। लव जिहाद, थूक जिहाद हो रहा है। यहां पूजा के लिए विसर्जन के लिए रूट डिसाइड किया जाता है तो भाईचारा कहां है।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here