आरा, विशेष संवाददाता
भाजपा के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष धनंजय तिवारी को एक पुराने मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. धनंजय तिवारी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए मुफस्सील थाना के थानाध्यक्ष ने बताया कि उन पर वारंट जारी हुआ था, जिसके बाद गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. उन्होंने बताया कि एक पुराने मामले में धनंजय तिवारी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि धनंजय तिवारी की जेब से गैर कानूनी ढंग से रखी गई सामग्री बरामद की गई थी. इसी मामले में उन पर वारंट था. वारंट के आधार पर पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी की और कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद कोर्ट के आदेश पर उन्हें जेल भेज दिया गया.
धनंजय तिवारी भोजपुर जिला की नवगठित कमिटी के अहम हिस्सा बनाये थे और उनकी गिरफ्तारी से पार्टी की साख को क्षति पहुंची है. भाजपा के नई जिला कमिटी के उपाध्यक्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा तो पार्टी के संगठन में हलचल मच गयी
भोजपुर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष गिरफ्तार, भेजे गए जेल
