बिहार विधानसभा चुनाव : मुजफ्फरपुर में ड्यूटी पर तैनात पोलिंग एजेंट की मौत, बूथ पर आया हार्ट अटैक

By Team Live Bihar 91 Views
1 Min Read

बिहार चुनाव 2020, बिहार में तीसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है। सुबह 8 बजे तक पहले घंटे में करीब 4 फीसद मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है। मुजफ्फरपुर जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. औराई विधानसभा क्षेत्र के कटरा प्रखंड के बूथ संख्या 90 पर पोलिंग कर्मी की मौत हो गई है.

मृत पोलिंग कर्मी की पहचान केदार राय के रूप में की गई है जो की जल संसाधन विभाग, मुजफ्फरपुर में कार्यरत थे. मृतक कटरा प्रखंड के बरहद बूथ संख्या 90 पर आये थे और उनकी ड्यूटी मतदान के लिए पोलिंग कर्मी के रूप में की गई थी.

बताया जा रहा है कि मृतक की मौत ह्रदय गति रुकने की वजह से हुई है. इधर मौत के बाद इलाके में सनसनी मच गई है. पुलिस ने बूथ पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेज दिया है.

Share This Article