Desk: पटना से औरंगाबाद पहुंची निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। गोह थानेदार (SHO) मनोज कुमार को 30 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। इस कार्रवाई को निगरानी की टीम ने गोह थाने में ही छापेमारी कर अंजाम दिया। निगरानी के अधिकारी थानेदार का कॉलर पकड़कर घसीटते हुए अपनी गाड़ी तक ले जाने लगे। इस दौरान थाने के पास लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसी बीच देखने वालों में कुछ लोगों ने थानेदार को दो-दो हाथ लगा भी दिए। निगरानी के अधिकारियों ने लोगों को फटकार लगाई और थानेदार को गाड़ी बैठा दिया।
कुछ दिन पहले थानेदार ने गिट्टी लोड हाइवा पार करवाने के लिए 30 हजार रुपए महीने की मांग की थी। इसके बाद गिट्टी कारोबारी ने निगरानी में इस बात की शिकायत कर दी। मुख्यालय के आदेश पर आरोपों की जांच और पूरे मामले की पड़ताल के लिए एक स्पेशल टीम बनाई गई। गुरुवार को गोह थाने में पूरा जाल बिछाया। इसके बाद जैसे ही शिकायत करने वाला शख्स वहां 30 हजार रुपए लेकर वहां पहुंचा और मनोज कुमार ने उसे लिया, वैसे ही निगरानी ने वहां पहुंच गई। टीम ने थानेदार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। घटना के बाद लोगों में आक्रोश है।
लोगों का कहना है कि एक साल पहले गोह थाने में मनोज कुमार की पोस्टिंग हुई थी। आरोप है कि थानेदार लगातार हाइवे से गुजरने वाले भाड़ी वाहनों से अवैध वसूली करता था।