दिल्ली में बिहार BJP की बड़ी बैठक, मिशन 2025 को लेकर हो सकता है फैसला

2 Min Read

पटना डेस्कः बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बिहार भाजपा कोर कमिटी की दो दिवसीय बैठक दिल्ली में शुरू हो गई है। इस बैठक में बिहार प्रदेश कोर कमिटी के सभी सदस्य हिस्सा ले रहे हैं। बैठक में खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी शामिल हैं। खबर के मुताबिक बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा एजेंडा तय कर सकती है।

सबसे बड़ी बात यह है कि इस बैठक में एक बड़े नेता को लेकर भी निर्णय हो सकता है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष समेत तमाम सीनियर नेता दिल्ली में हैं। बिहार भाजपा कोर कमेटी की इस बैठक में विधानसभा चुनाव से पहले का एजेंडा तय होगा।

इस दौरान एनडीए के घटक दलों के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की रणनीति पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही राज्य में चल रहे संगठन चुनावों को लेकर भी मार्गदर्शन सीनियर नेता देंगे। बिहार में जिला और राज्य स्तर पर भाजपा संगठन का चुनाव होना है। मंडल स्तर पर यह चुनाव हो चुका है।

इस बैठक में एक तरफ एनडीए के दलों को साथ लेकर चलने की बात होगी, वहीं बैठक में एक बड़े नेता को लेकर भी बड़ा निर्णय लिया जा सकता है। इनको लेकर फैसला होगा कि वह पहले की तरह दो कुर्सी पर बने रहेंगे या फिर किसी एक कुर्सी से हाथ धोना होगा।

हालांकि, उन्होंने यह कहा भी है कि अब अधिक समय शेष नहीं रह गया है इसलिए बदलाव उचित नहीं। इसके अलावा उन्हें संगठन चुनाव के लिए भी उन्हें समय दिया गया है। इसके अलावा एक नेता वह भी है जिन्हें उनके सहयोगी एनडीए का हिस्सा नहीं मान रहे हैं। लेकिन, वह खुद को अभी भी मोदी के सिपाही कहने से परहेज नहीं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें…कटिहार में तेजस्वी ने नीतीश सरकार उठाये कई सवाल, लॉ एंड ऑर्डर पर कह दी ऐसी बात

Share This Article