पटना पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास, बोले- कांग्रेस के लिए तैयार करूंगा मजबूत रणनीति

370 Views
1 Min Read

बिहार के नए कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे. यहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया. पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे भक्त चरण दास को प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा लेने पहुंचे. इस दौरान कांग्रेस विधायक भी मौजूद रहे.

मीडिया से मुखातिब होते हुए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार हमारी कर्मभूमि है और कांग्रेस के लिए जो चुनौती होगी, उसे हम स्वीकार करते हैं. उन्होंने कहा कि संगठन को पूरी तरह से मजबूत बनाने का काम हम करेंगे. इसको लेकर कांग्रेस के नेताओं से लगातार हमारी बैठक भी होगी. इसके बाद वो प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम के लिए रवाना हो गए.

भक्त चरण दास के आगमन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल दिखाई दिया. पटना एयरपोर्ट पहुंचे बिहार कांग्रेस प्रभारी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया. इस दौरान जमकर ढोल नगाड़े बजाए गए. कांग्रसे कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए भक्त चरण दास का स्वागत किया.

Share This Article