बिहार के 61 शिक्षकों को किया बर्खास्त, 264 हुए निलंबित, 500 से ज्यादा पर मंडरा रहा खत, शिक्षा विभाग के रडार पर..

By Aslam Abbas 101 Views Add a Comment
2 Min Read

बिहार के 61 शिक्षकों पर गाज गिरी है। शिक्षा विभाग ने जांच में दोषी मिलने वाले 61 शिक्षकों को बर्खास्त कर दिया है। इसके साथ ही 264 शिक्षको को निलंबित किया गया है। यह कार्रवाई विभागीय आदेश नहीं मानने पर और भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण की गई है। हालांकि, राज्य के सरकारी विद्यालयों से गैरहाजिर रहने वाले 556 शिक्षकों पर कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है।

खबर के अनुसार 273 शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है। शिक्षा विभाग के विशेष सचिव एवं निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी के हस्ताक्षर के बाद सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है। इसके बाद से शिक्षकों के अंदर है।

शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों से कहा गया है कि सभी जिलों में शिक्षकों के खिलाफ निलंबन, विभागीय कार्रवाई एवं बर्खास्तगी का अद्यतन आंकड़े शिक्षा विभाग के गूगल शीट में उपलब्ध कराएं. दरअसल, शिक्षकों के खिलाफ निलंबन, विभागीय कार्रवाई एवं बर्खास्तगी के संबध में समीक्षा विभाग के स्तर पर की जाती है।

सभी जिलों से शिक्षकों के विरुद्ध निलंबन, विभागीय कार्रवाई और बर्खास्तगी की सूचना भी सभी जिलों से मांगी गई है। इसका अनुश्रवण वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी विभाग द्वारा किया जाता है। अधिकतर जिलों द्वारा गूगल शीट-2 में अपूर्ण सूचना अंकित की गई है। प्रदेश के अररिया, जमुई, नालंदा, पटना, सहरसा, शेखपुरा, सारण, सीतामढ़ी, सुपौल एवं सीवान द्वारा गूगल शीट में कोई भी आंकड़ा अंकित नहीं किया गया है।

ये भी पढ़ें…शिक्षा के महत्व को समझाने वाली आईएएस अधिकारी बन गयी हैं प्रेरणा बच्चों के संग खिचड़ी खाकर मिसाल बनीं रक्सौल एसडीएम शिवांक्षी दीक्षित

Share This Article