बिहार चुनाव 2020: पहले चरण की वोटिंग के बीच तीन जिलों में गरजेंगे योगी, दो दिनों में उनकी सात जनसभाएं होंगी

By Team Live Bihar 71 Views
2 Min Read

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार में बुधवार को हो रहे पहले चरण के मतदान के बीच तीन जिलों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। सीवान, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण में उनकी जनसभाएं होंगी। अगले दो दिनों में उनकी सात जनसभाएं होंगी।

एक तरफ जहां पहले चरण की 71 सीटों पर मतदान हो रहा है तो दूसरी तरफ नेताओं ने दूसरे चरण के लिए जोर लगा दिया है। योगी आदित्यनाथ अगले दो दिनों 28 और 29 अक्टूबर को बिहार में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे।

योगी की पहली जनसभा सीवान के गोरियाकोठी विधानसभा में सुबह साढ़े 11 बजे होगी। सीवान के बाद दोपहर 1 बजे पूर्वी चम्पारण में जनसभा करेंगे। उनकी तीसरी जनसभा पश्चिमी चम्पारण में प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 3 बजे तीसरी जनसभा पश्चिमी चम्पारण के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में करेंगे।

29 अक्टूबर को उनकी पहली जनसभा सुबह 11 बजे सीवान के दरौंदा में प्रस्तावित है। वैशाली जिले की लालगंज सीट पर योगी की अगली जनसभा दोपहर साढ़े 12 बजे होगी। वैशाली में जनसभा करने के बाद सीएम योगी मधुबनी जाएंगे।

मधुबनी के झंझारपुर विधानसभा क्षेत्र में दोपहर 2.30 बजे सीएम योगी की जनसभा प्रस्तावित है। झंझारपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करने के बाद सीएम योगी दरभंगा रवाना होंगे और फिर वहां से लखनऊ लौट जाएंगे।

Share This Article