Bihar Election 2025 NDA Seat Sharing: 4 दिनों की उठा-पटक के बाद NDA में सीट बंटवारा Final, कल होगा बड़ा एलान

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

3 Min Read
दिल्ली में NDA की अहम बैठक, सीट शेयरिंग पर बनी सहमति — बिहार चुनाव में बीजेपी करेगी बड़ा एलान।
Highlights
  • • 4-5 दिनों की सियासी हलचल के बाद NDA में सीट शेयरिंग पर सहमति बन गई। • कल दिल्ली में सुबह 11 बजे औपचारिक एलान होगा। • चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा की नाराज़गी को दूर किया गया। • अमित शाह और जेपी नड्डा की मौजूदगी में होगा बड़ा फैसला। • बीजेपी को मिलेगा सबसे बड़ा सीट हिस्सा। • एलान से बिहार चुनाव की दिशा तय होगी।

NDA में सियासी हलचल के बाद सीट शेयरिंग पर बनी सहमति

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से ठीक पहले एनडीए में सीट बंटवारे का मामला अब अंतिम चरण में पहुंच गया है।
लगातार 4-5 दिनों से चली सियासी उठा-पटक और बातचीत के बाद अब NDA में सीट शेयरिंग फाइनल हो चुकी है।
सूत्रों के अनुसार, शनिवार को दिल्ली में औपचारिक एलान किया जाएगा।

सुबह 11 बजे बीजेपी कोर ग्रुप की अहम बैठक जेपी नड्डा के आवास पर होगी।
इसमें अमित शाह भी शामिल होंगे।
बीजेपी बतौर सबसे बड़ी पार्टी सीट शेयरिंग की अगुवाई कर रही है।
घोषणा में सभी NDA के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे और यह एलान पूरे राज्य में चुनावी माहौल को नया मोड़ दे सकता है।

Bihar Election 2025 NDA Seat Sharing: 4 दिनों की उठा-पटक के बाद NDA में सीट बंटवारा Final, कल होगा बड़ा एलान 1

NDA में सीटों को लेकर जारी नाराज़गी का हुआ समाधान

बीते दिनों सीट बंटवारे को लेकर NDA में तनाव चरम पर था।
सबसे बड़ी अड़चन बनी थी घटक दलों की सीटों की संख्या पर नाराज़गी।
इनमें प्रमुख रूप से
• चिराग पासवान (लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)),
• जीतन राम मांझी (हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा) और
• उपेंद्र कुशवाहा (राष्ट्रीय लोक समता मोर्चा) के नाम शामिल रहे।

गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आज चौथी बार चिराग पासवान के आवास पहुंचकर उनसे मुलाकात की।
सूत्रों का कहना है कि चिराग पासवान को काफी हद तक मना लिया गया है और अब सीटों पर सहमति बन चुकी है।
हालांकि वह कितनी सीटों पर माने हैं, इसका खुलासा कल के एलान में होगा।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-election-2025-rjd-ticket-lalu-yadav-decision/

उपेंद्र कुशवाहा और मांझी को भी मनाने में सफल रही BJP

सीट शेयरिंग को लेकर नाराज़ चल रहे उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर आज बीजेपी के वरिष्ठ नेता
विनोद तावड़े और ऋतुराज सिंहा पहुंचे।
काफी देर चली बंद कमरे की बातचीत के बाद माना जा रहा है कि NDA उन्हें भी मानाने में सफल रहा है।

वहीं जीतन राम मांझी ने सोशल मीडिया पर अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी।
लेकिन सूत्रों का दावा है कि अंतिम फॉर्मूले में उनके लिए भी संतुलित संख्या की सीटें रखी गई हैं।
इससे NDA में संभावित बगावत के हालात काफी हद तक काबू में आ गए हैं।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

कल सुबह 11 बजे होगा बड़ा एलान — बिहार की राजनीति में मचेगी हलचल

शनिवार को होने वाली बैठक में सीट शेयरिंग का आधिकारिक एलान होने के साथ ही बिहार चुनाव में NDA की रणनीति स्पष्ट हो जाएगी।
बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल सभी प्रमुख दल इस घोषणा में मौजूद रहेंगे।
सूत्रों के अनुसार सीटों के बंटवारे में बीजेपी को सबसे बड़ा हिस्सा मिला है, जबकि बाकी पार्टियों को भी संतुलित सीटें दी गई हैं।
अब सबकी निगाहें शनिवार सुबह 11 बजे दिल्ली पर टिकी होंगी।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article