RJD Ticket 2025 का बड़ा फैसला — लालू यादव को मिली टिकट बांटने की कमान
तेजस्वी यादव की अध्यक्षता में हुई राजद संसदीय दल की बैठक में तय किया गया कि RJD टिकट निर्णय लालू यादव लेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रत्याशी चयन से लेकर सिंबल वितरण तक का पूरा अधिकार उन्हें सौंपा गया है।
यह भी पढ़े : https://livebihar.com/bihar-election-2025-santosh-kushwaha-joins-rjd/
सीट शेयरिंग का फार्मूला तय — 130 सीटें राजद के खाते में
राजद को इस बार महागठबंधन में 130 सीटें, कांग्रेस को 55-60, VIP को 25 और वामदलों को 30 सीटें मिलने की संभावना है।
लालू यादव ने कहा — “इस बार बिहार में बदलाव की लहर है, जनता तेजस्वी सरकार बनाएगी।”

अंदरूनी कलह और टिकट दावेदारी बढ़ी
राबड़ी आवास और राजद ऑफिस के बाहर टिकट मांगने वालों की भीड़ है। डेढ़ दर्जन विधायकों की टिकट कटने की तैयारी से असंतोष बढ़ रहा है।
लालू यादव पर अब टिकट वितरण में न्याय और निष्ठा बनाए रखने का भारी दबाव है।
Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr
गठबंधन समीकरण में बदलाव संभव
यदि कांग्रेस या VIP सीट बंटवारे से असंतुष्ट हुईं, तो महागठबंधन में दरार की संभावना है।
लालू के “वन मैन डिसीजन मॉडल” को लेकर पार्टी के अंदर और बाहर दोनों तरफ़ से सवाल उठ सकते हैं।
Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar