पटना 12/09/25
बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 में पश्चिमी चम्पारण की होनहार बेटी शाम्भवी शर्मा ने अपने नवाचार लो स्मोक चूल्हा (Low Smoke Chulha) के दम पर 25,000 से अधिक प्रतिभागी विचारों में से तृतीय स्थान हासिल कर बिहार का नाम रोशन किया। यह उपलब्धि न केवल उनकी मेहनत का परिणाम है बल्कि बिहार की बेटियों की असीम संभावनाओं का भी प्रमाण है।

सम्मान समारोह में माननीय पीयूष गोयल (वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, भारत सरकार) ने शाम्भवी शर्मा को तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्हें ₹15,000 की राशि एवं मोमेंटो भेंट किया गया। अपने संबोधन में माननीय मंत्री ने कहा कि ऐसे नवाचार भारत को सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी और समावेशी विकास की दिशा में नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर मंच पर कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे, जिनमें शामिल रहे—

माननीय सम्राट चौधरी (उपमुख्यमंत्री, बिहार सरकार)
माननीय नीतीश मिश्रा (उद्योग मंत्री, बिहार सरकार)
श्री प्रत्यय अमृत (मुख्य सचिव, बिहार सरकार)
श्री मिहिर सिंह (एसीएस, उद्योग विभाग, बिहार सरकार)
श्री कुंदन कुमार, आईएएस (प्रबंध निदेशक, BIADA एवं IDA, बिहार सरकार)
शाम्भवी शर्मा का लो स्मोक चूल्हा ग्रामीण समाज के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है। यह आविष्कार रसोईघर में धुएँ से होने वाली समस्याओं को कम करने के साथ-साथ ऊर्जा दक्षता भी सुनिश्चित करता है।

बिहार आइडिया फेस्टिवल ने यह संदेश दिया है कि बिहार के युवाओं में असीम ऊर्जा और रचनात्मकता है। राज्य सरकार और आयोजक संस्थानों का यह प्रयास नवाचारों को प्रोत्साहन देकर बिहार को नवाचार और उद्योग का नया केंद्र बनाने में अहम भूमिका निभा रहा है।