टायर्ड नेता और रिटायर्ड अधिकारी के भरोसे चल रहा है बिहार-तेजस्वी यादव

By Nitesh Kumar 70 Views
2 Min Read

पटना: पूर्व मंत्री एवं वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की निर्मम हत्या पर सियासत तेज हो गई है। विपक्ष के साथ साथ सत्ता पक्ष भी कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है। अब इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी राज्य सरकार के प्रति अपना गुस्सा जाहिर कर दिया है। उन्होंने सहनी के पिता की हत्या पर दुख जताते हुए इसके लिए सीधे-सीधे बिहार की खराब कानून व्यवस्था को जिम्मेदार बता दिया है। तेजस्वी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को थका हुआ नेता बता दिया है।

तेजस्वी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि वीआईपी पार्टी के संरक्षक एवं बड़े भाई मुकेश सहनी जी के पिता जी की अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या की दुःखद खबर सुन स्तब्ध एवं मर्माहत हूँ। शोकाकुल परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुख की घड़ी में परिजनों को दुःख सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे। प्रदेश में आतंक राज स्थापित हो चुका है। निरंतर कह रहा हूँ कि बिहार की डबल इंजन पावर्ड सरकार में सत्ता संपोषित, सत्ता संरक्षित और सत्ता प्रायोजित सरकारी अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वो जब चाहे, जहां चाहे, जैसे चाहे, कैसे भी, किसी की भी हत्या कर सकते है। एनडीए सरकार सच्चाई स्वीकारने की बजाय वही घिसा-पीटा डायलॉग दोहराती रहती है कि सुशासन का राज है, जबकि प्रतिदिन सैकड़ों लोग आपराधिक घटनाओं में अकाल मौत मारे जा रहे हैं।राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया हैं कि इस मामले में त्वरित कार्रवाई की जाए। उन्होंने इसे दुखद व निंदनीय बताया है। पता नहीं यह कैसे हुआ? अपराधियों के खिलाफ त्वरित व सख्त से सख्त कार्रवाई हो। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

Share This Article