Bihar Law And Order: बिहार में कानून का राज या अपराधियों का तांडव? तेजस्वी यादव का एनडीए सरकार पर तीखा हमला

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

5 Min Read
गोपालगंज की घटना को लेकर एनडीए सरकार पर हमला
Highlights
  • • गोपालगंज की घटना पर तेजस्वी यादव का बड़ा बयान • बिहार में बढ़ते अपराध पर एनडीए सरकार घिरी • “आपातकालीन परिस्थिति” करार • मुख्यमंत्री की चुप्पी पर सवाल • बेटियों की सुरक्षा को लेकर चेतावनी

बिहार की कानून-व्यवस्था एक बार फिर सवालों के कठघरे में खड़ी है। गोपालगंज जिले में डेढ़ साल की मासूम बच्ची के साथ हुई दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे राज्य को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना को लेकर बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर सीधा और तीखा हमला बोला है। तेजस्वी यादव ने बिहार की मौजूदा स्थिति को “आपातकालीन परिस्थिति” करार देते हुए कहा कि राज्य में बेटियां सुरक्षित नहीं हैं और अपराधियों का मनोबल चरम पर है।

Bihar Law And Order: गोपालगंज की घटना ने झकझोरा बिहार, तेजस्वी यादव का सरकार पर सीधा आरोप

गोपालगंज में हुई इस अमानवीय घटना को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सिर्फ एक अपराध नहीं, बल्कि बिहार की पूरी कानून-व्यवस्था की असफलता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि एनडीए शासन में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है, जिस कारण वे बेखौफ होकर ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रतिदिन राज्य के किसी न किसी हिस्से से बलात्कार, हत्या, लूट और अपहरण की खबरें सामने आ रही हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।

Bihar Law And Order: “बिहार में पैदा हो चुकी है आपातकालीन परिस्थिति” – तेजस्वी यादव

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बिहार में कानून का राज नहीं, बल्कि अपराधियों का तांडव चल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार मौन रहती है, तो अपराधियों को संदेश जाता है कि उन्हें खुली छूट मिली हुई है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह स्थिति आम जनता के लिए डर और असुरक्षा का माहौल पैदा कर रही है, खासकर महिलाओं और बच्चियों के लिए।

Bihar Law And Order: बिहार में कानून का राज या अपराधियों का तांडव? तेजस्वी यादव का एनडीए सरकार पर तीखा हमला 1

यह भी पढ़ें : https://livebihar.com/ugc-new-act-2026-bihar-protest-bjp-office/

Bihar Law And Order: एनडीए सरकार पर वोट प्रबंधन और सत्ता के नशे का आरोप

तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार की कार्यशैली पर हमला करते हुए कहा कि मौजूदा सरकार केवल “मशीन और मशीनरी” यानी वोट प्रबंधन के भरोसे सत्ता में बनी हुई है।
उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री और नेता विपक्ष पर बयानबाजी में व्यस्त हैं, जबकि शिक्षा, स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है।
तेजस्वी ने कहा कि सत्ता के नशे में चूर सरकार जनता की पीड़ा और भय को समझने में पूरी तरह विफल रही है।

मधेपुरा, खगड़िया और पटना की घटनाओं का हवाला

तेजस्वी यादव ने हालिया आपराधिक घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि मधेपुरा, खगड़िया और पटना सहित कई जिलों में हुई घटनाएं यह साबित करती हैं कि बिहार की विधि-व्यवस्था का जनाजा निकल चुका है।
उन्होंने कहा कि अपराध अब अपवाद नहीं, बल्कि रोजमर्रा की सच्चाई बन चुका है, जो किसी भी सभ्य समाज के लिए बेहद खतरनाक संकेत है।

Do Follow us : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Bihar Law And Order: मुख्यमंत्री की चुप्पी पर गंभीर सवाल

नेता प्रतिपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से सीधे सवाल किया कि आखिर कब तक सरकार अपराधियों के सामने नतमस्तक बनी रहेगी।
तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की चुप्पी अपराधियों को अप्रत्यक्ष संरक्षण देने के समान है और इससे जनता का भरोसा टूट रहा है।

Bihar Law And Order: “बेटियों की सुरक्षा नहीं कर सकते तो सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं”

अपने बयान के अंत में तेजस्वी यादव ने भावनात्मक लेकिन सख्त शब्दों में कहा कि अगर सरकार बिहार की बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती, तो उसे सत्ता में बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जनता सब देख रही है और समय आने पर इसका जवाब देगी।

तेजस्वी यादव की चेतावनी भरी अपील

तेजस्वी यादव ने कहा:
“संभलो तंत्र से जीती सरकार, करो अपराधी दानवों का संहार, बचाओ बेटियों की जान।”
यह बयान केवल एक राजनीतिक हमला नहीं, बल्कि सरकार के लिए अंतिम चेतावनी है।

Do Follow us : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article