Bihar Breaking Nitish Kumar Resignation: बिहार की राजनीति में बुधवार को एक बार फिर बड़ा मोड़ आया, जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया। यह इस्तीफ़ा औपचारिक रूप से पिछली सरकार के अंत की घोषणा था, लेकिन इसके साथ ही नई सरकार के गठन का रास्ता भी साफ हो गया। एनडीए विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार कल यानी 20 नवंबर को 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। पटना के गांधी मैदान में होने वाला यह शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक माना जा रहा है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई दिग्गज नेता शामिल होंगे।
Bihar Breaking Nitish Kumar Resignation: राजभवन में औपचारिकताएँ पूरी कर बाहर निकले नीतीश, शुरू हुई नई सरकार की तैयारी
बुधवार दोपहर नीतीश कुमार राजभवन पहुंचे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से उनकी मुलाकात लगभग 20 मिनट चली, जिसके बाद उन्होंने औपचारिक रूप से अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया। राजभवन से बाहर निकलते ही यह साफ हो गया कि बिहार में सरकार बदलने की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में है। विधानसभा से लेकर पार्टी कार्यालयों तक हलचल बढ़ गई है।
यह भी पढ़े : https://livebihar.com/rjd-protest-sanjay-yadav-putla-dahan-patna/
Bihar Breaking Nitish Kumar Resignation: NDA विधायक दल की बैठक में नीतीश को नेता चुना, बीजेपी ने फिर जताया भरोसा

बिहार विधानसभा के सेंट्रल हॉल में बुधवार सुबह एनडीए विधायक दल की बैठक आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत में बीजेपी विधायक दल के नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार का नाम प्रस्तावित किया। जेडीयू, लोजपा (रा), हम और रालोमो के विधायकों ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव का समर्थन किया।
बैठक के दौरान माहौल बिल्कुल स्पष्ट था—एनडीए ने अगले कार्यकाल के लिए पूरी मजबूती से फिर नीतीश कुमार पर दांव लगाया है।
बैठक में यह भी तय हुआ कि गुरुवार को होने वाले शपथ ग्रहण में लगभग 20 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी। बीजेपी की ओर से दोबारा सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने का रास्ता भी लगभग साफ हो चुका है।
Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr
Bihar Breaking Nitish Kumar Resignation: गांधी मैदान में भव्य शपथ ग्रहण आयोजन, पीएम मोदी भी होंगे शामिल
गुरुवार, 20 नवंबर को पटना का गांधी मैदान इतिहास लिखने के लिए तैयार है। सुबह 11:30 बजे नीतीश कुमार अपने 10वें कार्यकाल की शपथ लेंगे। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, गिरिराज सिंह, ललन सिंह सहित कई बड़े नाम शामिल होंगे।
पूरा पटना प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियाँ हाई अलर्ट मोड पर हैं।
• गांधी मैदान के चार प्रमुख गेट आम जनता के लिए खोले जाएंगे।
• शहर में ट्रैफिक डायवर्जन लागू होंगे।
• वीवीआईपी रूट को पूरी तरह सुरक्षित किया जाएगा।
यह समारोह इसलिए भी खास है क्योंकि बहुत कम नेता देश में ऐसे रहे हैं, जिन्हें जनता और सत्ता ने लगातार इतने लंबे समय तक स्वीकार किया हो।
Bihar Breaking Nitish Kumar Resignation: 20 मंत्री लेंगे शपथ, इन चेहरों को मिल सकती है जगह
एनडीए सरकार में इस बार अनुभव और युवा नेताओं का संतुलन देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि कैबिनेट में इन दलों का प्रतिनिधित्व होगा—
• जेडीयू – पुराने अनुभवी नेताओं पर भरोसा
• बीजेपी – युवा और महिला चेहरों को प्राथमिकता
• लोजपा (रा) – चिराग पासवान के कोटे से नए चेहरे
• हम – जीतन राम मांझी की पार्टी को भी स्थान
• रालोमो – प्रो. स्नेहलता का नाम लगभग तय
चीफ व्हिप, कैबिनेट पोर्टफोलियो और विभागों की सूची को लेकर दिल्ली से सीधा इनपुट आ रहा है, जिसे अमित शाह अंतिम रूप दे रहे हैं।
Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

