बिहार में पुलिस विभाग ने कर दिया बड़ा कारनामा, DSP को फिर से बना दिया इंस्पेक्टर, खूब चर्चा…

By Aslam Abbas 114 Views
2 Min Read

बिहार में पुलिस विभाग के आप कई कारनामे सुने या पढ़ें होंगे, लेकिन इस बार जो खबर निकलकर सामने आई है, उसके बारे में जानकर आप हैरान हो जायेंगे। दरअसल एक इंस्पेक्टर प्रमोशन पाकर डीएसपी बने थे। पर 6 महीने तक वो डीएसपी के पद पर रहे और फिर उन्हें गहरा झटका लगा है। मामला कुछ यूं है कि प्रमोशन को कैंसिल करते हुए वापस फिर से इंस्पेक्टर बना दिया गया। पुलिस उपाधीक्षक के पद पर दी गयी प्रोन्नति वापस ले ली है।

पुलिस मुख्यालय ने इससे संबंधित कारण भी बता दी है कि क्यों प्रमोशन को कैंसिल किया गया है? डीएसपी राम एकबाल प्रसाद यादव को एक बार फिर से इंस्पेक्टर पद पर वापस लाया गया है। बता दें कि इंस्पेक्टर राम एकबाल प्रसाद यादव को बीते साल 18 जुलाई को प्रमोशन मिला था और वो डीएसपी रैंक पर प्रमोट किए गए थे। लेकिन अब उन्हें वापस इंस्पेक्टर बना दिया गया है। उनकी सेवा पुलिस मुख्यालय को वापस की गयी है।

मालूम हो कि पुलिस मुख्यालय की अनुशंसा पर ही उन्हें उच्चतर पद का प्रभार दिया गया था। लेकिन इसी महीने मुख्यालय ने पत्र लिखकर बताया कि राम एकबाल प्रसाद यादव के ऊपर गया में विभागीय कार्यवाही चल रही है इसलिए उन्हें प्रमोशन नहीं दिया जा सकता है। फिर प्रमोशन कैंसिल कर दी गयी है।

बताते चलें कि बिहार पुलिस के कई इंस्पेक्टरों को प्रमोशन पिछले साल दिया गया. वहीं 100 से अधिक डीएसपी की पोस्टिंग भी साल के अंत में की गयी. अलग-अलग जगहों पर इन पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती की गयी है. दूसरी तरह अपने ऊपर चल रही विभागीय कार्यवाही की वजह से राम एकबाल प्रसाद यादव को सर्विस में बड़ा नुकसान हुआ है. उनका प्रमोशन कैंसिल कर दिया गया जिसके बाद अब वो फिर से इंस्पेक्टर के ही पद पर रहेंगे।

ये भी पढ़ें…EOU की टीम ने बेऊर जेल अधीक्षक के ठिकानों पर की छापेमारी, कई अहम कागजात बरामद

Share This Article