- Advertisement -

लाइव बिहार: हाल ही में NDA में शामिल हुए वीआईपी के मुखिया मुकेश सहनी ने आज बिहार विधान सभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. मुकेश सहनी खुद सहरसा जिले की सिमरी बख्तियारपुर सीट से अपना भाग्य आजमाने जा रहे हैं. ऐसे में देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि मुकेश सहनी किते कामयाब हो पाते हैं.

आपको बता दें कि सीट बंटवारे पर हुए विवाद को लेकर मुकेश सहनी ने महागठबंधन को छोड़ दिया था और उनकी पार्टी वीआईपी NDA का हिस्सा हो गई थी. जहां उनके खाते में चुनाव लड़ने के लिए 11 सीटें आई.

बक्सर जिले के बरहमपुर विधानसभा क्षेत्र से जयराज चौधरी, मधुबनी जिले के मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से सुमन कुमार महासेठ, दरभंगा जिले के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र से मिश्रीलाल यादव, मुजफ्फरपुर जिले के साहिबगंज विधानसभा क्षेत्र से राजू कुमार सिंह, सारण जिले के बनियापुर विधानसभा क्षेत्र से वीरेंद्र कुमार ओझा, दरभंगा जिले के गौराबौराम विधानसभा क्षेत्र से स्वर्णा सिंह, पूर्वी चंपारण जिले के सुगौली विधानसभा क्षेत्र से रामचंद्र सहनी, सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र से मुकेश साहनी, किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा सीट से लखन लाल पंडित, कटिहार जिले के बलरामपुर विधानसभा क्षेत्र से वरुण कुमार ओझा और मुजफ्फरपुर जिले के बोंचहा विधानसभा क्षेत्र से मुसाफिर पासवान को विकासशील इंसान पार्टी द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया गया है.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here