बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस पूरी तरह से चौकन्ना है। बिहार के बॉर्डर पर चौकसी बढ़ी हुई है। इसी बीच बिहार पुलिस मुख्यालय भी हाई अलर्ट पर है। प्रदेश में आतंकी हमले की साजिश की जानकारी मिलते ही पुलिस ने बिहार से 3 आतंकी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ये तीनों आतंकवादी नेपाल के रास्ते से बिहार में घुसे थे। तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के बताए जा रहे हैं।
खबर के अनुसार बिहार पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी को गिरफ्तार किया है। तीनों पाकिस्तान के रहने वाले हैं। तीनों की पहचान हसनैन अली रावलपिंडी, आदिल हुसैन उमरकोट और मो.उस्मान बहावलपुर के रुप में हुई है। तीनों पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे थे। बताया जा रहा है कि इन आतंकियों का बिहार में आतंकी घटना को अंजाम देना का प्लान था। हालांकि पुलिस ने इन्हें पहले ही दबोच लिया है।

बिहार पुलिस मुख्यालय ने सभी आतंकियों के नाम और फोटो जारी किया। साथ ही भागलपुर सहित सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस ने तीनों के पासपोर्ट से संबंधित जानकारी भी साझा की है। पुलिस मुख्यालय की मानें तो तीनों आतंकी अगस्त के दूसरे सप्ताह में ही काठमांडू पहुंचे थे। जहां से अगस्त के तीसरे सप्ताह में नेपाल बॉर्डर से बिहार में घुसे। तीनों आतंकी घटना को अंजाम देने की कोशिश में थे।
ये भी पढ़ें…किशोर को चाकू मारकर मोबाइल और 5000 रुपए छीने